बांदा-यूपी।
यूपी के बांदा ज़िले में पैसों का लालच देकर जबरन किन्नर बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ितों का आरोप है कि किन्नर संगठन के लोग नवयुवकों को पैसे और घुमाने-फिराने के बहाने जबरन किन्नर बना देते हैं। इतना ही नहीं, आरोप है कि मना या विरोध करने पर पूरे कपड़े उतारकर जमकर बेरहमी से पिटाई करते हैं। अब तक करीब आधे दर्जन से ज्यादा लोग इन लोगों का शिकार हो गए हैं। पीड़ितों के मुताबिक कानपुर के अस्पताल में ऑपरेशन कर किन्नर बनाने का काम किया जाता हैं।
दरअसल, जिले की अतर्रा कोतवाली के कई लोग शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे। आरोप लगाया कि लोगों को पैसे का लालच और दबाव डालकर जबरन किन्नर बनाया जा रहा है। न बनने पर मारपीट और प्रताड़ित किया जाता है। मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल है। यह वीडियो कब का है? इसकी जानकारी नहीं मिल पाई, लेकिन वीडियो में किन्नर एक युवक को पूरे कपड़े उतारकर बुरी तरह मारता दिखाई दे रहा है।जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी धीरू उर्फ कैटरीना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में अलग-अलग पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने चार केस दर्ज किए हैं। पुलिस ने मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
नौशाद से ‘जाह्नवी’ और शिवाकांत से ‘खुशबू’ बने किन्नर का कहना है कि आरोपी हमें अच्छा खाना खिलाने और घुमाने के लिए ले जाते थे। फिर किन्नर बनने का दबाव डालते थे। पिछले कई सालों से हम शिकायत के लिए परेशान हैं, लेकिन ये लोग हमें चोरी या अन्य इल्जाम में फंसवाने की धमकी देते हैं। दोनों पक्षों ने पुलिस ऑफिस में लिखित शिकायत की है। पीड़ितों ने यह भी बताया कि ये लोग गरीब और कमजोर युवकों को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाते हैं और कानपुर के अस्पताल में ऑपरेशन करवाकर किन्नर बना देते हैं। आरोपियों ने हमें भी झांसे में लेकर किन्नर बना दिया। कहते थे कि हम तुम्हारे परिवार का पूरा खर्च उठाएंगे। किन्नर बनने से तुम्हारे घर में बहुत पैसा हो जाएगा। पीड़ितों के मुताबिक एक लड़का ऑपरेशन के बाद होश आने पर अस्पताल के बेड से भाग गया। आरोपी उसे भी किन्नर बना रहे थे, इसलिए पुलिस से यही मांग हैं कि दोषियों के खिलाफ़ सख़्त कार्रवाई करे। ताकि आगे ये लोग किसी और की जिंदगी खराब न करें।
Barabanki: डीएम के आदेश पर पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने हरिजन आबादी की जमीन से हटवाया अवैध कब्ज़ा
वहीं, दूसरे पक्ष के किन्नरों ने लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताकर यह पूरी लड़ाई पैसों की बताई। साथ ही यह भी कहा कि ये लोग पूरे समाज को बदनाम कर रहे हैं। ऐसा कही भी मामला नही है। बहरहाल पुलिस ने शिकायत पत्र के आधार पर आरोपियों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है और मुख्य आरोपी कैटरीना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोतवाली के पुलिस अधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि किन्नरों ने ऑपरेशन करवा कर जबरन किन्नर बना दिया है। इस संबंध में केस दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपी धीरू उर्फ कैटरीना को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: घरेलू कनेक्शन का एक महीने का बिजली बिल आया 5.27 लाख, देखकर बढ़ गया उपभोक्ता का ब्लडप्रेशर
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,913
















