बाराबंकी।
सरकारी ज़मीनों पर अवैध कब्ज़ों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कड़ा रुख अपनाना शुरु कर दिया है। बुधवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील नवाबगंज के ग्राम सरसौंदी में हरिजन आबादी की भूमि पर बिना किसी आवंटन के दर्जनों व्यक्तियों द्वारा किये गये अस्थायी अवैध कब्जे को आज बुधवार को राजस्व व पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर खाली कराने की कार्यवाही की गई है। जिसके बाद अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया है
Barabanki: घरेलू कनेक्शन का एक महीने का बिजली बिल आया 5.27 लाख, देखकर बढ़ गया उपभोक्ता का ब्लडप्रेशर
तहसीलदार नवाबगंज शरद सिंह ने बताया कि सदर तहसील के ग्राम सरसौंदी की भूमि गाटा संख्या 309 क्षेत्रफल 1.411हे0 श्रेणी 6-2, हरिजन आबादी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत के क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित राजस्व व पुलिस टीम द्वारा स्थलीय जांच की गयी। जांच में पाया गया कि लगभग 01 माह पूर्व 35 व्यक्तियों द्वारा बांस-बल्ली, पन्नी-तिरपाल आदि डाल कर हरिजन आबादी की भूमि पर अवैध रूप से अस्थायी कब्जा किया गया था। राजस्व टीम द्वारा हरिजन आबादी गाटा संख्या गाटा संख्या 309 क्षेत्रफल 1.411हे0 को पैमाइश करके चिन्हित किया गया तथा इस भूमि पर बिना किसी आवंटन के किये गये अस्थायी अवैध कब्जे को राजस्व व पुलिस टीम द्वारा मौके पर खाली करा दिया गया।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
8,806
















