Barabanki: ख़बर का असर, जिला अस्पताल पहुंचे डीएम शशांक त्रिपाठी, बाहर की दवा लिखने को लेकर डॉक्टरों को लगाई कड़ी फटकार, मरीज़ों से सुविधाओं की ली जानकारी

 


बाराबंकी।
बाराबंकी एक्सप्रेस की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है। मरीज़ों को बाहर की दवा लिखे जाने की खबर का संज्ञान लेकर बुधवार को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।  इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से सुविधाओं की जानकारी लेने के साथ ही चिकित्सकों से दवाओं की उपलब्धता और स्वास्थ्य सेवाओं सम्बन्धी जानकारी ली। डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि सभी प्रकार की जरूरी औषधियां हर समय अस्पताल में उपलब्ध रहनी चाहिए, साथ ही सम्बन्धित अधिकारी यह सुनिश्चित कर ले कि चिकित्सक मरीजों को बाहर से दवाएं न लिखे। 

Barabanki: ज़िला अस्पताल में मरीज़ो से लूट, धड़ल्ले से लिखा जा रहा ‘कमीशन’ वाला इंजेक्शन, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप…देखे वीडियो

बुधवार की दोपहर अचानक जिला पुरूष अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सर्वप्रथम ओपीडी के पंजीकरण काउन्टर पर लाइन में खड़े संदीप कुमार सहित अन्य कई लोगों से पंजीकरण के बाबत जानकारी ली। इसके बाद एक मरीज़ की शिकायत पर नेत्र चिकित्सक से बातचीत की जिसपर नेत्र चिकित्सक द्वारा बताया गया कि मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद मरीज की समस्या बढ़ जाने पर लखनऊ रेफर किया गया है। इसके बाद जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड बनने की प्रक्रिया सम्बन्धी जानकारी ली और इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

इसके बाद औषिधि भंडार पहुंचे डीएम ने औषधियों की उपलब्धता सम्बन्धी जानकारी ली, औषधि वितरण के लिये बने चार्ट और दवाओं की उपलब्धता को भी देखा। इसके उपरांत एक्स-रे सम्बन्धी जानकारी ली। शौचालय की नियमित साफ सफाई के निर्देश दिए। नाक, कान गला, बाल रोग, दांत, चर्म रोग आदि विभागों की ओपीडी में पहुँचकर चिकित्सकों व वहाँ उपस्थित मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं के विषय में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद डीएम ने एमरजेंसी ट्रांमा सेंटर का निरीक्षण किया।

इसके पश्चात डीएम ने किचन का निरीक्षण किया। जहां उन्हें अवगत कराया गया कि आज 150 लोगों के लिये भोजन तैयार किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता में कमी न होने पाए। इसके बाद जिलाधिकारी ने जिरियाट्रिक वार्ड का निरीक्षण किया, जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मरीजों के पास टेबल पर उनकी बीमारी सम्बन्धी फाइल उपलब्ध रहनी चाहिए और मरीजों को समय से सभी दवाएं खिलाई जाए। इसके उपरांत पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों और उनके परिजनों से बातचीत की और चिकित्सकों को निर्देशित किया कि सभी जरूरी न्यूट्रिशन समय से दिए जाएं।

इसके बाद डीएम शशांक त्रिपाठी आर्थो वार्ड पहुंचे और वहां भर्ती एक बुजुर्ग महिला से बातचीत की और दवाओं सहित खाने पीने की उपलब्धता सम्बन्धी जानकारी ली। डीएम ने डायलिसिस और डिजिटल एक्स-रे वार्डो को भी देखा और मरीजों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं सम्बन्धी जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अवधेश कुमार यादव सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद

यह भी पढ़े :  Barabanki:  घरेलू कनेक्शन का एक महीने का बिजली बिल आया 5.27 लाख, देखकर बढ़ गया उपभोक्ता का ब्लडप्रेशर

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

28581
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!
05:17