Barabanki:  घरेलू कनेक्शन का एक महीने का बिजली बिल आया 5.27 लाख, देखकर बढ़ गया उपभोक्ता का ब्लडप्रेशर

 

सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां के बदोसराय कस्बा निवासी एक घरेलू उपभोक्ता को विभाग ने एक माह का 5.27 लाख रुपये का बिजली बिल भेज दिया। इस भारी-भरकम बिल ने उपभोक्ता की नींद उड़ा दी है।

Barabanki: सड़क पटरियों पर अवैध अतिक्रमण देख चढ़ा डीएम का पारा, दुकानदारों को लगाई फटकार, ईओ को अवैध अतिक्रमण हटाने के दिये निर्देश

पीड़ित उपभोक्ता अर्पित गुप्ता ने बताया कि आमतौर पर हर माह उनका 3500 से 4000 के बीच बिजली बिल आता था। जिसका वो हर महीने नियमित तौर पर भुगतान भी करते थे। लेकिन इस बार अचानक उन्हें 5,27,537 रुपये के बिल का मैसेज प्राप्त हुआ, जिसे देखते ही उनका ब्लडप्रेशर हाई हो गया।

Barabanki: एसपी दिनेश कुमार के कुशल निर्देशन में पूरे प्रदेश में अव्वल रहा बाराबंकी, जनपद के सभी 23 थानों को भी मिला प्रथम स्थान

अर्पित ने बताया कि बिल में हुई गड़बड़ी को सुधारने के लिए पिछले कई दिनों से वो विद्युत उपकेंद्र का चक्कर लगा रहे हैं। उन्होंने जूनियर इंजीनियर से कई बार बिल सही करने की गुहार लगाई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। विभागीय अधिकारियों की उदासीनता से परेशान होकर उन्होंने अब ऊर्जा मंत्री से मामले की शिकायत की है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े : Barabanki: तीन पत्नियों के रहते बेटी की उम्र की नाबालिग युवती को प्रेमजाल में फांसकर रचाई शादी, फिर इस वजह से बेहोशी की हालत में नहर में फेंककर कर ले ली जान

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों का धरना, मुख्यमंत्री को भेजा 10 सूत्रीय मांगपत्र

और पढ़ें

error: Content is protected !!