सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां के बदोसराय कस्बा निवासी एक घरेलू उपभोक्ता को विभाग ने एक माह का 5.27 लाख रुपये का बिजली बिल भेज दिया। इस भारी-भरकम बिल ने उपभोक्ता की नींद उड़ा दी है।
पीड़ित उपभोक्ता अर्पित गुप्ता ने बताया कि आमतौर पर हर माह उनका 3500 से 4000 के बीच बिजली बिल आता था। जिसका वो हर महीने नियमित तौर पर भुगतान भी करते थे। लेकिन इस बार अचानक उन्हें 5,27,537 रुपये के बिल का मैसेज प्राप्त हुआ, जिसे देखते ही उनका ब्लडप्रेशर हाई हो गया।
अर्पित ने बताया कि बिल में हुई गड़बड़ी को सुधारने के लिए पिछले कई दिनों से वो विद्युत उपकेंद्र का चक्कर लगा रहे हैं। उन्होंने जूनियर इंजीनियर से कई बार बिल सही करने की गुहार लगाई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। विभागीय अधिकारियों की उदासीनता से परेशान होकर उन्होंने अब ऊर्जा मंत्री से मामले की शिकायत की है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
3,932
















