बांदा-यूपी।
जिलाधिकारी जेo रीभा ने शनिवार को प्राथमिक विद्यालय महोखर खुर्द एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोखरही तथा आंगनबाड़ी केंद्र गोखरही का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में अध्यापकों की, नियमित उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए उपस्थिति पंजिका तथा शिक्षा की गुणवत्ता के संबंध में बच्चों से प्रश्न पूछे। उन्होंने विद्यालय में छात्र एवं छात्राओं के पंजीकरण के अनुसार उपस्थित सुनिश्चित कराने के निर्देश अध्यापकों को दिए। उन्होंने शिक्षकों को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के साथ ही परिसर को साफ सुथरा के रखने के भी निर्देश दिए।
आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं व बच्चों को नियमित रूप से पोषाहार वितरण किए जाने तथा गर्भवती महिलाओं की जांच एवं बच्चों का टीकाकरण तथा जांच नियमित रूप से कराने के निर्देश दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के साथ थाना तिंदवारी में आयोजित संपूर्ण थाना दिवस में जन समस्याओं को गंभीरता से सुना और पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम को भूमि विवाद संबंधी शिकायतों का मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि लोगो की समस्याओं का समय से निस्तारण किया जाए एवं किसी भी हाल में शिकायतें लंबित नहीं रहनी चाहिए।

रिपोर्ट – नवल तिवारी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,860
















