बाराबंकी।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के कड़े निर्देशो के बाद शनिवार को जवाहर लाल नेहरू परास्नातक महाविद्यालय (जनेस्मा) रोड किनारे चबूतरों पर अवैध रूप से बनाई गई लोहे की दुकाने दुकानदारों द्वारा स्वयं हटाई जाने लगी। शान्ति व्यवस्था बनी रहे इसके लिये पुलिस, प्रशासन व नगर पालिका के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
आपको बताते चले कि बस स्टेशन से पुलिस लाइन चौराहे तक सब्जी की दुकाने लगाने के लिये आवंटित चबूतरों पर शर्तो का उल्लंघन करके लोहे की पक्की दुकानें बना ली गयी। इसके बाद सब्जी विक्रेता सड़क किनारे पटरी पर अपनी सब्जी की दुकानें लगाने लगे। पटरी पर जगह न बचने के कारण ग्राहक अपने वाहन सड़क किनारे खड़ा करते है जिससे बस स्टेशन से जवाहर लाल नेहरू परास्नातक महाविद्यालय के सामने होते हुए पुलिस लाइन चौराहा तक जाम की स्थिति बनी रहती है। बीते 06 फरवरी को निरीक्षण के दौरान इसपर नाराज़गी जताते हुए जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने अवैध तरीके से बनाई गई लोहे की दुकानों को हटाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए थे।
जिसके बाद ईओ नगर पालिका द्वारा सम्बंधित दुकानदारों को समय देते हुए चबूतरों पर बनी लोहे की दुकानों को स्वयं से हटाने के निर्देश दिए गए। शनिवार को दुकानदार स्वयं से अपनी लोहे की दुकानों को हटाते नजर आए। साथ ही अवशेष व मलवे को जेसीबी मशीन से हटाकर चबूतरे को समतल किया गया। इस मौके पर तहसीलदार शरद सिंह, ईओ नगर पालिका परिषद नवाबगंज, संजय कुमार शुक्ला, सीओ हर्षित चौहान, कोतवाल नगर सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
618