बाराबंकी।
बाराबंकी के फतेहपुर इलाक़े में शुक्रवार की देर रात कई मामलों में वांछित चल रहे 25 हज़ार के इनामिया बदमाश और पुलिस टीम के बीच रात मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल बदमाश के कब्ज़े से पुलिस ने एक अदद तमंचा कारतूस व एक अदद लूट की मोटरसाइकिल बरामद की है।
मामले की जानकारी देते हुए बाराबंकी के पुलिस कप्तान दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत स्वाट, सर्विलांस तथा फतेहपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा देर रात चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि 25 हज़ार रुपये का इनामिया बदमाश मोटर साइकिल से कस्बा फतेहपुर से रामनगर की तरफ जा रहा है। जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया परन्तु बदमाश वाहन की गति तेज कर साढ़ेमऊ नहर पटरी की तरफ मुड़कर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए रुकने को कहा गया तो गिरफ्तारी से बचने हेतु बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में पैर में गोली लगने से बदमाश सुरेन्द्र कुमार पुत्र चन्द्रशेखर निवासी नांदकुई थाना फतेहपुर घायल हो गया।
घायल अभियुक्त को गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय एक खोखा व जिन्दा कारतूस .315 बोर व एक अदद स्पेलण्डर बरामद किया गया। आरम्भिक जांच से ज्ञात हुआ है कि बरामद मोटर साइकिल अभियुक्त द्वारा दिनांक 09-01-2025 को थाना फतेहपुर क्षेत्रान्तर्गत जरखा नहर पटरी के पास हरीश कुमार पुत्र घूरू निवासी मिश्रीपुर थाना महगंवा जनपद लखनऊ से लूटी गई थी। जिसके सम्बन्ध में थाना फतेहपुर पर मुकदमा भी पंजीकृत है। अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार दिनांक 05-02-2025 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में हुई कार लूट की घटना व थाना जहांगीराबाद क्षेत्र में हुई मोबाइल लूट की घटना में भी वांछित था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए 25,000/- रुपये का पुरस्कार घोषित गया था।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
878
















