मसौली-बाराबंकी।
बाराबंकी में भोजपुरी सिनेमा का जलवा बरकरार है। तहसील रामनगर क्षेत्र के उत्सव लॉन में पारिवारिक ड्रामा ‘फूल खिलेला अगनवा में’ की शूटिंग का शुभारंभ किया गया। फिल्म में मशहूर भोजपुरी कलाकार मनोज टाइगर और रूपा मिश्रा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म के प्रोड्यूसर दिव्यांश राजवंशी ने बताया कि यह फिल्म आधुनिक परिवारों में होने वाले विवादों और उनके समाधान पर आधारित है। फिल्म का मुख्य उद्देश्य परिवार में सुख-शांति का संदेश देना है। शूटिंग हसनापुर, डेढ़वा, उत्सव लॉन, बड़ागांव हॉस्पिटल और मसौली में की जाएगी।
फिल्म की टीम में लेखक मोहन शर्मा, निर्देशक रामपाल सिंह, कलाकार नागेंद्र उजाला, आर वी सिंह सिंघानिया और मनीष यादव शामिल हैं। लाइन प्रोड्यूसर संतोष कुमार वर्मा और परी सिंघानिया वा राहुल कुमार भी फिल्म से जुड़े हैं। फिल्म में पारिवारिक मूल्यों के साथ-साथ रोमांस को भी विशेष स्थान दिया गया है। निर्माताओं का दावा है कि फिल्म की शूटिंग 15 दिनों में पूरी हो जाएगी। उन्होंने दर्शकों से फिल्म के रिलीज होने पर इसे देखने की अपील की है। बाराबंकी में लगातार भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग होना क्षेत्र में फिल्म निर्माण के बढ़ते रुझान को दर्शाता है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
2,314
















