Ayodhya: अखिलेश के साथ तस्वीर बनी मुसीबत का सबब, दरोगा ने ‘मिट्टी में मिलाने’ की दी धमकी, अब सपा नेता को सता रहा ‘एनकाउंटर’ का डर….देखे वीडियो

 

अयोध्या-यूपी।
मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी के नेता और जिला पंचायत सदस्य के पति प्रदीप यादव की गुमशुदगी का मामला तूल पकड़ने लगा है। सपा ने पुलिस को अल्टीमेटम दिया है कि अगर 24 घंटे के अंदर उनकी वापसी नही हुई तो सपा विरोध प्रदर्शन करेगी। सपा ने आरोप लगाया कि प्रदीप यादव का इनायतनगर एसओ देवेंद्र पांडे से विवाद हो गया था। जिसके बाद से वो अब तक वापस नहीं लौटे हैं।

प्रेमिका से मिलने दिल्ली से बाराबंकी पहुंचा प्रेमी, वापस जाने के किराए का पैसा नही बचा तो कर डाला ये काण्ड…

समाजवादी पार्टी ने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर पुलिस प्रशासन को विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है। सपा ने लिखा- ’24 घंटे में यदि अयोध्या पुलिस ने प्रदीप यादव को सकुशल उनके घर नहीं भेजा तो समाजवादी पार्टी करेगी आंदोलन!’ सपा ने अपनी इस पोस्ट के साथ यूपी के डीजीपी और अयोध्या पुलिस को भी टैग किया है। सपा का आरोप है कि मिल्कीपुर उपचुनाव के दौरान प्रदीप यादव का इनायत नगर के एसओ देवेंद्र पांडेय से विवाद हो गया था, जब देवेंद्र पांडेय ने उनके साथ अभद्रता और दुर्व्यवहार किया। अपमान से आहत होकर प्रदीप यादव कहीं चले गए हैं। अब पुलिस की ही जिम्मेदारी है, उन्हें सकुशल घर पहुंचाना। प्रदीप को कुछ भी हुआ तो जिम्मेदार अयोध्या पुलिस और SO देवेंद्र पांडे होंगे।

Banda: ऑपरेशन करवाकर युवकों को बना डाला किन्नर, नौशाद को ‘जाह्नवी’ और शिवाकांत को बनाया ‘खुशबू’…सरगना धीरू उर्फ कैटरीना गिरफ्तार

लापता होने से पहले सपा नेता प्रदीप यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट पर बुधवार दोपहर डेढ़ बजे दरोगा के धमकाने का ऑडियो पोस्ट करते हुए लिखा “दरोगा ने मेरी मृत मां को गाली दी। अब जीने का कोई मतलब नहीं। मेरी मौत के जिम्मेदार SO देवेंद्र पांडेय होंगे। मीडिया से बात करते हुए भी सपा नेता ने एसओ से जान का ख़तरा बताया है। उन्होंने कहाँ की राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ जब से तस्वीरे पोस्ट की तब से थाना प्रभारी उनके पीछे पड़ गया है। अगर दोषी थाना प्रभारी पर कार्रवाई नही हुई तो वो ख़ुद को ख़त्म कर लेंगे।

कथित ऑडियो में सपा नेता से क्या बोले एसओ इनायतनगर

प्रदीप: हैलो! जी सर एसओ: बहुत दारू-वारू बांट रहे हो। प्रदीप: कहां हम दारू बांट रहे हैं सर। एसओ: अरे प्रदीप, मैं तुमको कितनी बार चेतावनी दे चुका हूं। प्रदीप: अरे सर, मैं घर पर हूं, ऑन कैमरा घर पर बैठा हूं। एसओ: चुप मारकर शांत हो जाओ, जो मैं बतला रहा हूं। आप एक शब्द छिपा नहीं सकते हो। प्रदीप: कहीं नहीं सर, ऐसी कोई बात नहीं है। एसओ: दिमाग मत खराब हो। अरे सर आप…मैं प्रमाण के साथ बोल दूंगा, फिर ऐसी तैसी कर दूंगा। कोई साला तुमको नहीं बचाएगा। बहुत अखिलेश यादव के गोद में जाकर बैठे रहे हो, मिलकर आए हो। प्रदीप: नहीं सर, मैं तो विधायक रामचंद्र यादव के साथ कल रात में था। एसओ: मिट्‌टी में मिला दूंगा। गाली….डेढ़ सौ मोटरसाइकिल भेजे हो। छिपाओ मत हमको, मुझे पढ़ाने का प्रयास मत कर… फिर से गाली
रिपोर्ट – दिनेश जायसवाल

यह भी पढ़े :  Barabanki: नई नवेली दुल्हन की पराए मर्द के साथ व्हाट्सएप चैट बनी तलाक़ का आधार, फैमिली कोर्ट ने पति के हक़ में सुनाया फैसला

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!