मसौली-बाराबंकी।
देवा-महादेवा की सरजमीं बाराबंकी में एक बार फिर हिंदू मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल देखने को मिली। जहां एक मुस्लिम ग्रामप्रधान ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने विभिन्न राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हाइवे पर पुलिस बूथ का निर्माण करवा डाला। आज शनिवार को जहां बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह ने फीता काट कर पुलिस बूथ का उद्घाटन किया वही ग्रामप्रधान की इस नेकनीयती के लिए लोग उनकी तारीफ भी कर रहे है।
हम बात कर रहे है लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर स्थित ग्रामपंचायत दादरा के ग्रामप्रधान मुबीन सिकंदर की जिन्होंने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने विभिन्न राज्यों से अयोध्या आ रहे रामभक्तों की सुरक्षा व उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो सके इसके मद्देनजर अपने खर्च से हाइवे पर पुलिस बूथ का निर्माण करवाया है। आज शनिवार को मुस्लिम ग्रामप्रधान द्वारा बनवाये गए पुलिस बूथ का उदघाटन करते हुए बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि बाराबंकी जनपद राजधानी लखनऊ एव रामनगरी अयोध्या के बींच स्थित है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे देश विदेश से तमाम श्रद्धांलू रामलला के दर्शन के लिए आ रहे है। जिसमे हम सब की जिम्मेदारी है कि ऐसी व्यवस्था हो कि आम जनमानस के बीच मे बाराबंकी जनपद की व्यवस्था बेहतर है।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने मुबीन सिकंदर के इस प्रयास की जहां तारीफ करी वही जनपद वासियो को बधाई देते हुए कहा कि बाराबंकी जनपद के निवासी धन्य है कि अयोध्या के निकट जन्म पाया है। उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि लोग दूर दूर से दर्शन के लिए आ रहे है। आप सब की जिम्मेदारी है कि बाहर से आने वाले श्रदालुओ एव जनता को बाराबंकी जनपद मे कोई परेशानी न हो। इसके लिए आप सभी के सहयोग की जरूरत है। पुलिस आप सब के बीच सुरक्षा के प्रति सजग है।ग्राम प्रधान दादरा मुबीन सिकंदर के सहयोग से निर्मित पुलिस बूथ के उद्घाटन अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी सीएन सिन्हा, ग्राम प्रधान मोबीन सिकन्दर, प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, अतिरिक्त निरीक्षक देवी चरण गुप्ता, सुशील त्रिपाठी, कामता प्रसाद मिश्र, आमीन सिकन्दर, बेहटा प्रधान इसरार अहमद, बाबू मिस्त्री समेत सैकड़ो स्थानीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
141