Search
Close this search box.

बाराबंकी : कलयुगी बेटियों की शर्मनाक करतूत, 7 बीघा जमीन के लिये पिता को करा दिया मृत घोषित ! कई सालों से अपने ज़िंदा होने के सबूत देता फिर रहा है बुजुर्ग

[smartslider3 slider=1]

बाराबंकी।

अभी तक आपने कलयुगी बेटों के कई किस्से सुने होंगे, जिन्होंने जमीन-जायदाद के लिये अपनों को नुकसान पहुंचाया हो. लेकिन बाराबंकी में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां दो बेटियों ने जमीन के एक छोटे से टुकड़े के लिये अपने पिता को ही मृत घोषित करा दिया.  अब बेटियों का सताया पीड़ित पिता पिछले लगभग 17 सालों से खुद को जिंदा साबित करने के लिये दर-दर की ठोकरें खा रहा है. छोटे से लेकर बड़े अधिकारियों तक पीड़ित पिता चक्कर लगा रहा है, लेकिन कहीं से भी उसे न्याय नहीं मिल रहा है.

[smartslider3 slider=2]

पूरा मामला बाराबंरी की सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम तुरकानी के मूल निवासी सत्यनारायण से जुड़ा है. उनका विवाह बंकी ब्लाक के ग्राम बड़ेल की सरोज कुमारी के साथ हुआ था. बड़ेल गांव अब नगर पालिका परिषद नवाबगंज का हिस्सा है. सत्यनारायण की दो लड़कियां प्रीति और ज्योति सैनी हैं. उनके मुताबिक 12 अक्टूबर, 2005 को पत्नी सरोज कुमारी का निधन हो गया था.  सत्यनारायण का आरोप है कि सात बीघा जमीन के लिये उनकी दोनों बेटियों ने उन्हें मृत घोषित करा दिया.

[smartslider3 slider=3]

उनका कहना है कि वह पिछले लगभग 17 सालों से खुद के जिंदा होने का सुबूत देते-देते थक चुके हैं. लेकिन कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. वहीं अब पीड़ित सत्यनारायण इंसाफ के लिये जिलाधिकारी अविनाश कुमार के पास पहुंचे हैं. जिसके बाद डीएम ने एसडीएम नवाबगंज विजय कुमार त्रिवेदी को कार्रवाई के लिए निर्देश दिये हैं. बता दें इस लड़ाई में पीड़ित सत्यनारायण का साथ उनकी बड़ी बेटी प्रीति सैनी का पति पवन कुमार सैनी दे रहे हैं. पवन कुमार सैनी अपने ससुर सत्यनारायण के लिए पत्नी के खिलाफ हो गए हैं. जिसके चलते ससुर के साथ उन्हें भी परेशान किया जा रहा है. जिससे वह पीछे हट जाएं.

[smartslider3 slider=4]

सत्यनारायण का कहना है कि उनकी बेटी प्रीति और ज्योति ने परिवार रजिस्टर की नकल में अपनी मां के साथ-साथ उन्हें भी मृत दिखा दिया. उनका आरोप है कि तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी फतेहबहादुर तिवारी से मिलकर दोनों बेटियों ने यह काम किया. जिसके बाद इसी नकल के आधार पर 23 अक्टूबर, 2005 को करीब सात बीघा जमीन की विरासत उनकी बेटियों ने उस समय के लेखपाल शिवाकांत द्विवेदी से मिलकर अपने नाम करा ली. साथ ही एक बिचौलिया गणेश शंकर ने जमीन का बैनामा बाबादीन की पत्नी शांति और अनुराग यादव के नाम करा दिया, तभी से वह लगातार दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं.

[smartslider3 slider=5]

वहीं पीड़ित के दामाद पवन सैनी के मुताबिक इस गलत विरासत को निरस्त कराने के लिए उन्होंने नायब तहसीलदार प्रतापगंज के न्यायालय में साल 2006 में मुकदमा दाखिल किया था, जो अब भी लंबित है. उन्होंने बताया कि साल 2013 में बाराबंकी की तत्कालीन डीएम मिनिस्ती एस ने जांच कराई थी. जिसके बाद 23 अक्टूबर 2013 को तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी ने सत्यनारायण के जिंदा होने की परिवार रजिस्टर की नकल जारी की, लेकिन नायब तहसीलदार के न्यायालय पर लंबित मुकदमे में सत्यनारायण को अभी भी जीवित नहीं माना गया है.

रिपोर्ट- मन्सूफ अहमद

admin
Author: admin

18655
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!