[smartslider3 slider=1]
निंदूरा-बाराबंकी।
शिक्षा क्षेत्र निंदूरा में अध्यापक समय से स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं जिससे पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की पढ़ाई चौपट हो रही है। वही दूसरी तरफ छात्रों से ही झाड़ू लगवाई जा रही है। अधिकतर स्कूलों मे अध्यापक बिना छुट्टी के ही गायब रहते हैं इसके बाद भी इन अध्यापकों पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती हैं।
[smartslider3 slider=2]
एक तरफ सरकार शिक्षा के प्रति सजग है और कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे इसके लिए प्रयास कर रही है। वही दूसरी तरफ निंदूरा ब्लॉक क्षेत्र में कई स्कूल ऐसे हैं जहां अध्यापक समय से स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं। जबकि ठंडक में स्कूल खुलने का समय सुबह नौ बजे है इसके बाद भी अध्यापक दस से साढ़े दस तक पहुंचते हैं। शनिवार को प्राथमिक विद्यालय दिनपनाह में ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला जहा लगभग 300 के आसपास छात्र पंजीकृत है। दस बजे तक बच्चे गेट के बाहर स्कूल खुलने का इंतजार करते रहे और स्कूल खुलते ही बच्चों के हाथ में पुस्तक की जगह झाड़ू थमा दिया गया। इस संबंध में जब बीईओ से बात की गई तो उन्होंने बताया फोटो भेजिए तुरंत नोटिस भेजकर कार्रवाई की जाएगी और जब छात्रों से झाडू लगवाने के बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कोई इशू नहीं है स्कूल के बच्चे और टीचर मिलकर ही साफ-सफाई कर सकते हैं।
रिपोर्ट- ललित कुमार राजवंशी
[smartslider3 slider=3]
[smartslider3 slider=4]
[smartslider3 slider=5]
Author: admin
48