बाराबंकी : 95 हजार लेकर थमा दिया दुबई का टूरिस्ट वीजा, पीड़ित ने पुलिस से की मामले की शिकायत

[smartslider3 slider=1]

सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।

कबूतर बाज़ों ने दुबई का पक्का वीजा बनवाने के नाम पर युवक से 95 हज़ार रुपये ठग लिये। ठगी का एहसास होने पर जब युवक ने अपना अपना पैसा वापस मांगा तो ठग उसे ही उल्टा फसाने की धमकी दे रहे है। पीड़ित युवक ने बदोसराँय पुलिस से मामले की शिकायत करते हुए ठगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

[smartslider3 slider=2]

मामला कोतवाली बदोसराँय के करोरा गाँव निवासी गया प्रसाद पुत्र बरसाती का है। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में गया प्रसाद ने बताया है कि गाँव के ही बाबू लाल पुत्र रामकिशोर ने दुबई का पक्का वीजा बनवाने के नाम पर फैजाबाद के बलैया निवासी एजेंट मोहम्मद अदील को दो किस्तों में 95 हजार रूपये दिलाया लेकिन काफी समय गुजर जाने व कई प्रयासों पर टूरिस्ट वीजा बनवाकर थमा दिया। गया प्रसाद के कहने पर जब सामाजिक पंचायत हुई तो बाबूलाल व अदील ने उसे पचपन हजार रुपए वापस करने का आश्वासन दिया था। गया प्रसाद ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में अब बाबूलाल व अदील पर वादे से मुकरने तथा उल्टा किसी मामले में फँसा देने का आरोप लगाया है।

रिपोर्ट- आसिफ हुसैन

[smartslider3 slider=3]
[smartslider3 slider=4]
[smartslider3 slider=5]
admin
Author: admin

20122
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!