[smartslider3 slider=1]
सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
लगातार आ रही शिकायतों के मद्देनजर आज शनिवार को उपजिलाधिकारी प्रिया सिंह ने भूमि सरंक्षण अधिकारी के साथ वर्मा खाद भन्डार बरोलिया पर छापा मारकर स्टाक रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया एवं खाद की सेम्पुलिंग कराई। इस दौरान एसडीएम ने धान क्रय केंद्र का निरीक्षण भी किया।
[smartslider3 slider=2]
शनिवार को एसडीएम प्रिया सिंह ने भूमि सरंक्षण अधिकारी के साथ बदोसरांय टिकैत नगर मार्ग पर ग्राम बरोलिया में स्थित चन्द्रेश वर्मा की फर्टिलाइजर की दुकान पर छापा मारकर कर यूरिया, डीएपी व एनपीके आदि खादो के स्टाक का निरीक्षण किया और खाद की सेम्पुलिंग कराई है। इसी क्रम में एसडीएम ने धान क्रय केंन्द्र टिकैत नगर का निरीक्षण किया और वहां तैनात विपणन निरीक्षक से धान क्रय के बाबत जानकारी करने के पश्चात आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम की कार्रवाई से क्षेत्र की खाद के दुकानदारों में हडकम्प मच गया और खाद विक्रेता दूरभाष पर जानकारी लेते सुने गये।
रिपोर्ट- मन्सूफ अहमद
[smartslider3 slider=3]
[smartslider3 slider=4]
Author: admin
105