[smartslider3 slider=1]
बाराबंकी।
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शनिवार को सपा नेता व पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप के आवास पहुँचे और उनके बड़े भाई अशोक सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। डिप्टी सीएम के जिला अस्पताल पहुंचते ही वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सफाई कर्मी अस्पताल परिसर को साफ करने में लग गए। जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को कई कमियां मिली, जिसको लेकर डिप्टी सीएम ने डॉक्टरों को जमकर फटकार लगाई।
[smartslider3 slider=2]
डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री श्री पाठक ने निरीक्षण के दौरान मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता बेहतर न होने व सफाई व्यवस्था अच्छी न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने भोजन पर दी जाने वाली धनराशि में 20 प्रतिशत कटौती किए जाने के निर्देश सीएमएस को दिए। वहीं सफाई व्यवस्था के सुपरवाइजर को कड़ी फटकार लगाते हुए आउट सोर्सिंग एंजेंसी की एक दिन की धनराशि काटे जाने के निर्देश भी दिए। दोपहर करीब एक बजकर 25 मिनट पर पहुंंचे डिप्टी सीएम करीब आधा घंटा चिकित्सालय में रुके। सबसे पहले उन्होंने ओपीडी का हाल देखा। इसके बाद वे एक्सरे कक्ष पहुंचे। यहां पर एक मरीज जो बाहर खड़ा था उसका एक्सरे तत्काल कराए जाने के निर्देश दिए।
[smartslider3 slider=3]
परिसर में साफ सफाई बेहतर न देख भड़के सीएम ने सफाई की प्राइम क्लीनिंग एजेंसी के सुपरवाइजर डीके मिश्रा को कड़ी फटकार लगाई व एक दिन की धनराशि काटे जाने के निर्देश भी सीएमएस को दिए। चिकित्सालय परिसर में लगी टोटी में पानी न आने पर नाराजगी जताई। एक नल में टोटी गायब दिखी, जिसे तत्काल लगाए जाने के निर्देश दिए। चिकित्सकों का उपस्थिति रजिस्टर भी देखा। इसके बाद वे यहां से ट्रामा सेंटर पहुंचे। यहां पर मरीजों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता परखी। मरीजों को दिए जाने वाले भोजन में दाल, सब्जी की गुणवत्ता बेहतर न होने पर खाना बनाने वाली एजेंसी बीएल ग्रुप के एक दिन के भुगतान में 20 प्रतिशत धनराशि काटे जाने के निर्देश सीएमएस को दिए। चिकित्सालय की दीवार पर टूटी टाइल्स पर भी नाराजगी जताई। सीएमए को इसे तत्काल सही कराए जाने के दिशा निर्देश दिए। डिप्टी सीएम ने ट्रामा वार्ड में भर्ती मरीजों से चिकित्सीय सेवाओं के बारे में भी जानकारी ली।
रिपोर्ट- आसिफ हुसैन
[smartslider3 slider=4]
Author: admin
50