बाराबंकी।
फेक न्यूज व साइबर अपराध की रोकथाम एवं पुलिस के सराहनीय कार्यों को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाने के अभियान में उत्तर प्रदेश पुलिस अब युवा पीढ़ी के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स एवं कॉलेजो के छात्रों को भी भागीदार बनाएगी। इसके लिए उन्हें बाकायदा उन्हें ट्रेनिंग देकर “डिजिटल वॉरियर” बनाया जाएगा। साथ ही कालेजों में ‘साइबर क्लब’ स्थापित कर एक शिक्षक को इसका नोडल अधिकारी भी नामित किया जाएगा।
इसी कड़ी में बुधवार को बाराबंकी पुलिस द्वारा नगर कोतवाली क्षेत्र के एक निजी मेडिकल कालेज में “डिजिटल वॉरियर” अभियान की शुरुआत करते हुए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में फेक न्यूज के खण्डन, साइबर अपराध के प्रति जागरूकता एवं पुलिस के सराहनीय कार्यों को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर व्यापक रूप से प्रसारित किए जाने के लिए युवा पीढ़ी के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स एवं कॉलेज के छात्रों को उ0प्र0 पुलिस का “डिजिटल वॉरियर” बनाए जाने के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर सुमित त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना संजीव कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल विनय राय मय टीम, प्रभारी मीडिया सेल अंकित त्रिपाठी मय टीम, थानाध्यक्ष महिला थाना श्रीमती मुन्नी देवी मय टीम, मुख्य आरक्षी नीरज यादव साइबर सेल, आरक्षी राजन यादव साइबर सेल आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
यूपी पुलिस के साइबर एक्सपर्ट करेंगे प्रशिक्षित
यूपी पुलिस के साइबर एक्सपर्ट “डिजिटल वॉरियर” बनाए गए सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स एवं कॉलेज के छात्रों की आलोचनात्मक सोच को विकसित करते हुए उन्हें किसी भी जानकारी का विश्लेषण और सत्यापन करके साइबर क्राइम एवं फेक न्यूज़ को रिपोर्ट करने का प्रशिक्षण देने। साथ ही सामाजिक दायरे में फेक न्यूज़ एवं साइबर अपराध के प्रति अपने परिवारीजनों एवं मित्रों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित करेंगे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
312

















