बाराबंकी : हैदरगढ़ स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर भाकियू का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

हैदरगढ़-बाराबंकी।

हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भाकियू राष्ट्रीयतावादी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचन्दर सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सोमवार की सुबह रेलवे स्टेशन हैदरगढ़ पहुंचे और स्टेशन के बाहर स्थित रेलवे ग्राउण्ड में दरा बिछाकर डेरा डाल दिया।भाकियू के आन्दोलन के मद्देनजर रेलवे पुलिस एवं हैदरगढ़ थाने की पुलिस मौके पर मुस्तैद नजर आई।मौके पर मौजूद सीआरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने धरना प्रदर्शन कर रहे भाकियू नेताओं से वार्ता की। किसान नेताओं ने उन्हें ज्ञापन देते हुए बताया कि कोरोना काल से हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन का बुरा हाल है। इस स्टेशन पर कोई भी ट्रेन नहीं रुकती है। वरुणा एक्सप्रेस, हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेने यहां रुकती थी, लेकिन कोरोना काल में ये ट्रेनें बंद ही कर दी गई।वरुणा एक्सप्रेस शटल के नाम से चलाई जा रही है, लेकिन इसके यहां स्टापेज ही नही है। इसी तरह सद्भावना, बेगम पुरा, हिमगिरी, मरुधर एवं कोटा पटना आदि ट्रेनें यहां नहीं रुकती। इसके चलते हैदरगढ़ वासियों को इन ट्रेनों से यात्रा करने के लिए पचास किमी दूर जाना पड़ता है।भाकियू नेताओं ने मांग की कि बंद चल रही हावड़ा-अमृतसर को फिर से चलाया जाए। वरुणा, बेगमपुरा, हिमगिरी एवं सद्भावना आदि ट्रेनों का स्टापेज हैदरगढ़ किया जाए, अन्यथा मांग पूरी होने तक अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। भाकियू नेताओं से वार्ता के बाद जीआरपी इंस्पेक्टर ने डीआरएम लखनऊ से बात की, इसके बाद मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया गया, लेकिन किसान नेताओं ने कहा कि मांग पूरी हो तभी आन्दोलन समाप्त होगा।आन्दोलन करने वालों में प्रमुख रूप से इन्द्र प्रताप सिंह, राम किशोर मौर्य, विधि चंद यादव, गंगा राम रावत, सुनीता कनौजिया, राम केवल, दयावती एवं दिनेश यादव आदि शामिल रहे।

रिपोर्ट- आसिफ हुसैन

admin
Author: admin

21468
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!