बाराबंकी : खनन माफियाओं को नही पुलिस का खौफ, सफदरगंज थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन

मसौली-बाराबंकी।

सफदरगंज थाना अंतर्गत विभिन्न गाँवो में बिना परमिट के मिट्टी खनन का कार्य धड़ल्ले से जारी है। खनन माफियाओं को पुलिस व खनन विभाग का कोई भी ख़ौफ़ नही है।बताते चले कि थाना क्षेत्र के ग्राम कुड़ीपुरवा के मजरे चमरही एव ग्राम पंचायत चंदवारा में ट्रैक्टर ट्राली से दिन रात्रि बगैर ख़ौफ़ के मिट्टी का खनन कर महंगे दामों पर मिट्टी बेची जा रही हैं। सूत्रों से पता चला है कि चंदवारा निवासी शिवकैलाश पुत्र हनुमान राजपूत बीते तीन महीनों से लापता है जिसके कृषि योग्य भूमि से बेधड़क मिट्टी खनन किया जा रहा है। मिट्टी खनन की जानकारी स्थानीय पुलिस को होने के बाद भी कार्यवाही नहीं की जा रही हैं जिससे कही न कही पुलिस की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता है।

रिपोर्ट- नूर मोहम्मद

admin
Author: admin

21468
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!