बाराबंकी : सफदरगंज पुलिस की कार्यशैली से पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री सहित जिले के आला अधिकारियों को दिया प्रार्थना पत्र

मसौली-बाराबंकी।

सफदरगंज पुलिस की कार्यशैली से पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री सहित जिले के आला अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है। बीती रात्रि रामपुर कटरा चौकी प्रभारी की कार्यशैली से महिला व उसके परिवार के लोग डरे सहमे हुए है।ग्राम रामपुर कटरा की निवासिनी नाजरा बानो ने मुख्यमंत्री सहित आला अधिकारियों को प्रेषित प्रार्थनापत्र मे कहा है कि गत 17 अक्टूबर की रात जब प्रार्थिनी अपनी मां के साथ घर पर थी। तभी रात्रि करीब 1 बजे चौकी प्रभारी हरिशंकर राय ने पुलिस बल के साथ प्रार्थिनी के घर पर दबिश दी और मकान का दरवाजा तोड़ने लगे। प्रार्थिनी द्वारा इसका एतराज करने और कुंडी लगा लेने पर चौकी प्रभारी ने उसे देख लेने तथा जेल भेज देने की धमकी दी। चौकी प्रभारी कई घंटे उसके घर के सामने उत्पात मचाते रहे।महिला का आरोप है कि चौकी प्रभारी प्रधान नियाज अहमद के घर पर बैठ कर बेगुनाहों को परेशान करने की योजनायें बनाते हैं। पुलिस की मिलीभगत से प्रधान अपने विरोधियों को प्रताड़ित करा रहा है। पीड़िता पुलिस के भय से परेशान है उसे आशंका है कि चौकी प्रभारी उसे और उसके परिवार के लोगों को किसी षड्यंत्र का शिकार बना देगा।उल्लेखनीय है कि बीते दस दिन पूर्व थाना सफदरगंज के रामपुर कटरा मे अज्ञात लोग दो गौवंशीय पशुओ का वध करके गौमांस उठा ले गये थे तथा खाल व पशु अवषेश वहीं छोड़कर फरार हो गए थे। घटना को अंजाम देने वाले अपराधी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस वास्तविक गौ तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करने के बजाय पीड़िता के परिवार को परेशान कर रही हैं।

रिपोर्ट- नूर मोहम्मद

admin
Author: admin

21468
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!