बाराबंकी।
देवा मेला प्रदर्शनी समिति के द्वारा आज सोमवार को तीन दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज की प्रतियोगिता में 10 टीमों ने भाग लिया। कुल पांच हॉकी मैच खेले गए खेले गए मैचों का समय 30 मिनट का रहा। पहला मैच गोंडा और बाराबंकी के बीच हुआ जिसमें गोंडा ने गांधी क्लब बाराबंकी को 2-0 से हराकर जीत दर्ज की। दूसरा मैच बलरामपुर और डीएचए बाराबंकी के बीच हुआ इस मैच में बलरामपुर ने डीएचए बाराबंकी को 1 . 0 से हराकर जीत दर्ज की। तीसरा मैच बाबू एलेवेन देवा और एस बी सिंह क्लब लखनऊ के बीच हुआ इस मैच में लखनऊ को करारी हार का मुंह देखना पड़ा। चौथा मैच वारसी क्लब देवा और रायबरेली के बीच हुआ इस मैच में वारसी क्लब देवा ने रायबरेली को हराया। पांचवा मैच मन्ना गोंडा और हरदोई के बीच हुआ इस मैच में मन्ना गोंडा ने हरदोई को हराकर जीत दर्ज की। सेमीफाइनल का मुकाबला मंगलवार दोपहर दोबारा इसी ग्राउंड में प्रारंभ होगा। हांकी मैच की झलक देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। दर्शकों ने हॉकी मैच को बढ़ चढ़कर देखा और आनंद लिया इस अवसर पर सलाउद्दीन किदवाई, शहजादे आलम, मजहर अजीज, चंदन आस्थाना, जेबी गुप्ता, मुजीब अहमद, शकील अहमद, दीपराज सिंह, दीपक सिंह, केके निगम, शिवम सिंह, सत्यम सिंह, सुंदरम सिंह, उप मजिस्ट्रेट देवानंद, माइक संचालक आशीष पाठक, प्रताप जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- सरला यादव
Author: admin
52