बाराबंकी : सीडीओ एकता सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

रामनगर बाराबंकी।

एक ही समस्या को लेकर बार-बार शिकायत आई तो उस विभाग के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि शिकायतकर्ता की समस्या का समाधान एक ही बार में संतोषजनक व नियमानुसार हो जाय तो फरियादी चक्कर पर चक्कर नहीं लगाए।
उक्त बातें मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह ने तहसील रामनगर सभागार में चल रहे संपूर्ण समाधान दिवस कही। उन्होंने आगे कहा कि निर्धारित समय से पहले फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण कर रिपोर्ट आख्या भेजी जाए। जिसका परीक्षण हो सके और निस्तारण में जो भी कमियां हो उन्हें पुनः संबंधित विभाग को भेज कर समाधान किया जा सके तथा चक मार्ग व तालाब तथा सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायतों पर जांच कर तत्काल उन्हें खाली कराया जाए और आवास योजना के पात्र लाभार्थियों की जांच कर उन्हें आवास उपलब्ध कराया जाए। शिकायतों के निस्तारण में मनमाने ढंग से रिपोर्ट आख्या प्रेषित करने वाले अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसलिए आप सभी गुणवत्ता पूर्ण ढंग से प्रकरणों का निस्तारण करें तथा शासन के अनुसार गरीब असहाय लोगों को न्याय दिलाएं।संपूर्ण समाधान दिवस में आये में आए 74 शिकायत पत्रों में से 7 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया।सर्वाधिक राजस्व विभाग के 30, विकास विभाग के 14, पुलिस विभाग के 10, आपूर्ति विभाग व अग्रणी बैंक, कृषि विभाग, बैंक, प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य विभागों के मामले आये। इस मौके पर उपजिलाधिकारी तान्या, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सुमित्र महाजन, तहसीलदार कविता सिंह, नायब तहसीलदार पूनम तिवारी व अभिषेक यदुवंशी, पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर बीनू सिंह, अतिरिक्त खंड विकास अधिकारी राजेश तिवारी, एसडीओ विद्युत विकास सोनी, पूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक विष्णु कुमार शर्मा, चौकी प्रभारी त्रिलोकपुर रणविजय सिंह व प्रभारी लालपुर करौता अरुण कुमार मिश्रा तथा फतेहपुर उप निरीक्षक महेंद्र सिंह व शिक्षा विभाग से सुभाष अवस्थी सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- निरंकार त्रिवेदी

admin
Author: admin

21467
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!