निंदूरा-बाराबंकी।
घर से मेला देखने जा रहे युवक की बाइक खेवली गांव के निकट सांड से टकरा गई। हादसे में गंभीर रुप से घायल युवक को सीएचसी देवा लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देर रात शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।कुर्सी कस्बा के मोहल्ला टोला निवासी खलीक अहमद 30 वर्ष कस्बे में ही किराने की दुकान चलाता था। शुक्रवार रात दुकान बढ़ाने के बाद घर से देवा मेला देखने के लिए निकला था। देवा थाना क्षेत्र के खेवली गांव के निकट युवक की बाइक सड़क पर पहले से बैठे एक सांड से जा टकराई। हादसे में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। राह निकलते लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से युवक को देवा सीएचसी पहुँचाया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजन बिना पोस्टमार्टम के शव को घर ले गए। देर रात शव गांव पहुंचने पर परिजनों मे कोहराम मच गया।परिजनों पर टूटा गमों का पहाड़
खलीक अहमद चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। दुकान के साथ घर परिवार की जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। युवक का तीन वर्ष पहले ही विवाह हुआ था। जिससे उसे दो बच्चे एक दो वर्ष व एक वर्ष का है। युवक पर ही परिवारजनों के साथ पत्नी व बच्चों के भरन पोषण की जिम्मेदारी थी। युवक की मौत से परिजनों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा।हेलमेट होता तो शायद न जाती युवक जान
घटना स्थल पर उपस्थित प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें तो युवक बाइक पर हेलमेट नहीं पहने था। घायल युवक के सिर के अलावा कहीं भी चोट नहीं थी।युवक अगर हेलमेट पहने होता तो शायद सिर में चोट लगने से उसकी जान न जाती।
रिपोर्ट- शादाब
Author: admin
64