बाराबंकी।
जिला बार एसोसिएशन मे अध्यक्ष और महामंत्री के बीच चल रही खींचातानी के बीच बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा ने नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बार महामंत्री व उनके साथी अधिवक्ताओं पर मारपीट करने व चेन लूटने का मुकदमा दर्ज कराया है।बार अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा द्वारा दी गयी तहरीर में कहा गया है कि वह निर्वाचित अध्यक्ष हैं तथा रितेष मिश्रा महामंत्री हैं। महामंत्री रीतेश मिश्रा आय व्यय का ब्यौरा नहीं दे रहे थे, जबकि कार्यकारिणी के ज्यादातर लोग आय व्यय का ब्यौरा मांग रहे थे।आय व्यय प्रस्तुत न करने के कारण अध्यक्ष की हैसियत से उन्होंने महामंत्री को निलंबित कर दिया था इसी रंजिश के कारण आज महामंत्री रितेश मिश्रा, अधिवक्ता संजय मिश्रा व 10-15 अन्य अधिवक्ताओं ने उनकी सीट पर आकर हमला कर दिया। इस दौरान उनके साथ मारपीट की गई व उनकी सोने की चेन छीन ली गयी। मौके पर मौजूद सोने लाल गौतम, आरडी कनौजिया, अब्बास, रोहित यादव, वैभव द्विवेदी रूद्र प्रताप आदि लोगों ने बीच बराव कराया तब उन लोगों ने सोने लाल गौतम को जातिसूचक शब्दों में गालियां देते हुए जान से मारकर लाश गायब देने की धमकी दी गयी।
बार अध्यक्ष की तहरीर पर नगर कोतवाली में महामंत्री रीतेश मिश्रा अधिवक्ता संजय मिश्रा व 10-15 अज्ञात के विरूद्ध 323, 504, 506, 34, 394 आईपीसी व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधि0 3(5)(5ए) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है। उल्लेखनीय है कि अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा ने संजय मिश्रा को भी निष्कासन का नोटिस दे रखा था। वही इस सम्बंध में महामंत्री रीतेश मिश्रा ने अपना वर्जन देते हुये कहा कि कुछ वादकारियों से अध्यक्ष का विवाद हुआ यह बात उन्होंने सुनी है। फिलहाल बार एसोसिएशन में तनाव का माहौल है। जिला बार एसोसिएशन में उपजे विवाद को लेकर एल्डर कमेटी ने 21 सितम्बर को आवश्यक बैठक बुलाई है।
रिपोर्ट- रिज़वान अहमद
Author: admin
46