Search
Close this search box.

बाराबंकी :  मसौली में अकीदत के साथ मनाया गया चेहल्लुम, नम आंखों के साथ दफन हुए ताज़िये

मसौली-बाराबंकी।

हजरत इमाम हुसैन (रज़ि0) और कर्बला के शहीदो की याद में ग्राम मसौली में चेहल्लुम पूरी अकीदत के साथ मनाया गया। शनिवार की देर रात्रि चौको एव पिंडालो में रखी गयी ताजियों की जियारत के लिए रात्रि भर जायरीन चलते रहे। भोर में निकाला गया ताजियों का जुलुस देर शाम कर्बला पहुँचा जहाँ पर नम आँखों के साथ ताजियों को दफन किया गया।पैग़म्बरे इस्लाम हजरत मुहम्मद (स0अ0व0) के नवासे हजरत इमाम हुसैन (रजि0) एव उनके 72 साथियों की शहादत की याद में ग्राम मसौली में शनिवार की शाम को चौको एव भव्य पिंडालो में ताजिये रखे गये और रविवार की भोर सादगी एव अक़ीदत के साथ ताजियों का जुलुस निकाला गया। जुलुस निर्धारित मार्गो से घूमता हुआ देर शाम को कर्बला पहुँचा जहाँ नम आँखों के साथ ताजियों को दफन किया गया।इस दौरान मो0 शादाब, मो0 आलम, मो0 उबैद, मो0 जुबेर की अंजुमन गुलाम माने अब्बास द्वारा नोहेख्वानी की गयी। इसके आलावा ग्राम बड़ागाँव की अंजुमन गुलाम जाने हुसैन सहित बांसा, जकरिया व जैदपुर की अंजुमनों द्वारा नोहेख्वानी की गयी तथा अकीदतमंदों द्वारा जगह जगह शबील व पुलाव सहित खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर कानून व्यवस्था के मद्देनजर मसौली थाना प्रभारी निरीक्षक शिव नारायण, उपनिरीक्षक मुन्ना कुमार, कस्बा इचार्ज सुधीर कुमार, निरीक्षक रामनिरंजन व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

रिपोर्ट- नूर मोहम्मद

admin
Author: admin

18674
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!