Search
Close this search box.

बाराबंकी : प्रभारी निरीक्षक मसौली ने चौपाल लगा कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

मसौली-बाराबंकी।

रविवार को प्रभारी निरीक्षक मसौली शिवनरायन कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत बड़ागांव के पंचायत भवन सभागार में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा आगामी दुर्गा पूजा उत्सव के मद्देनजर जिम्मेदार लोगों से वार्ता की।गांव स्तर पर ही मामलों के निपटारे के लिए थाना एव तहसील समाधान दिवस की तर्ज पर प्रभारी निरीक्षक शिवनरायन सिंह द्वारा शुरू की गयीं पहल ग्रामीणों को रास आने लगी है। रविवार को बड़ागांव पंचायत भवन में आयोजित समाधान दिवस में लोगो से रूबरू होते हुए प्रभारी निरीक्षक ने कानून व्यवस्था व पुलिस से संबंधित मामलों पर खुल कर चर्चा की। श्री सिंह ने कहा कि अब लोगों की समस्या उनके घर पर ही पुलिस दूर कर देगी जिसमे आप लोगों को अपराध रोकने में पुलिस की मदद करनी चाहिए और छोटे मोटे झगड़े होने पर भी इसे पुलिस को बताएं तथा कानून हाथ में ना लें।हल्का प्रभारी मुन्ना कुमार ने कहा कि आज का समय सोशल मीडिया का है अगर कोई अपनी परेशानी थाने पर आकर नहीं कह पा रहा है तो वो मोबाइल पर टवीटर के जरिए या फोन करके भी बता सकता है। बैठक में दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों से बातचीत करते हुए ग्राम सुरक्षा समिति वाट्सप ग्रुप बनाया गया तथा ग्रामीणों से सहयोग की अपील की गयीं। इसी क्रम में ग्राम पंचायत धरौली एव बांसा में भी बैठक का आयोजन किया गया।इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बड़ागांव नूर मोहम्मद, दुर्गा पूजा समिति के कोषाध्यक्ष दिनेशचंद्र रस्तोगी, कृष्ण कुमार गुप्ता, कल्लूराम यादव, ब्रजमोहन यादव, रितेश यादव, मनबहार वर्मा, रामप्रताप रावत, अंगद गौतम, हरिराम गौतम, उमेश गौतम, शाहिद अली, मो0 गुफरान, शब्बू खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- नूर मोहम्मद

admin
Author: admin

18674
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!