Search
Close this search box.

बाराबंकी : चेयरमैन प्रतिनिधि अयाज़ खां ने सैकड़ो छात्र-छात्राओं को बांटे स्कूल बैग

बेलहरा-बाराबंकी।

चेयरमैन प्रतिनिधि अयाज़ खां ने शिक्षक दिवस के अवसर पर आदर्श नगर पंचायत बेलहरा के युगान्तर विद्या मंदिर स्कूल के सैकड़ों बच्चों को स्कूल बैग वितरित कर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर युगान्तर विद्या मंदिर स्कूल के प्रबंधक अंकज वर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य विनय सिंह, सम्मानित सभासद गण, शिक्षक गण आदि लोग उपस्थित रहे।बच्चों को संबोधित करते हुए अयाज़ ख़ाँ ने कहा कि आपके माता-पिता इस कड़ाके की धूप मे दिन-रात मेहनत और परिश्रम करने के बाद जो रकम इकट्ठा करते है उससे अपने नगर और क्षेत्र के सबसे बेह्तरीन विद्यालय में आपका नाम लिखवाते है, जिससे आपको अच्छी सुविधाए मिले और आप अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सके। आपके माता-पिता की बहुत सारी आशायें है आपसे, इसी लिए आप उनके मनोबल को मत टूटने देना, उनके दिल को ठेस मत पहुँचने देना, 100 प्रतिशत एफर्ट करे आपको बेहतर रिजल्ट मिलेगा।उन्होंने आगे कहा कि हमें पूरा भरोसा और उम्मीद है कि बच्चे हमारे लिए दुआ करेंगे। सभी बच्चे पूरी लगन और मेहनत से साथ पढ़ाई करे आगे बढ़े और हमारी दिली तम्मना है कि हमारे नगर, क्षेत्र का कोई बच्चा आईएएस, आईपीएस बने जिससे प्रदेश ही नहीं पूरे देश में हमारे नगर का, हमारे कस्बे का, हमारे जनपद का और अपने माता-पिता के साथ-साथ हमारा भी नाम रोशन हो। उन्होंने कहा कि अल्लाह/ईश्वर ने चाहा और आप सभी का प्यार, आशीर्वाद रहा और मैं इस नगर की कुर्सी पर दोबारा आया तो अपने नगर के प्रत्येक 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले बच्चे को एक-एक बेहतरीन लैपटाप देने का काम करूंगा।

रिपोर्ट- तौसीफ़ ख़ान

admin
Author: admin

18655
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!