Barabanki: गुप्ता कचौड़ी कार्नर की सब्ज़ी में निकली मरी छिपकली, खाने से बिगड़ी युवती की हालत, दुकान मालिक को हिरासत में लेकर जांच में जुटी पुलिस 

Barabanki:

बाराबंकी में पूड़ी-सब्ज़ी में मरी छिपकली निकलने से 17 वर्षीय युवती की हालत बिगड़ गई, परिजनो की शिकायत पर पुलिस आरोपी दुकान मालिक को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल कर रही है।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश। 

ज़िले की नगर कोतवाली इलाके में पुलिस लाइन्स चौराहे पर स्थित गुप्ता जी कचौड़ी का फूड स्टॉल गंभीर आरोपों से घिर गया है। शनिवार दोपहर पूड़ी-सब्ज़ी में मरी हुई छिपकली मिलने के बाद 17 वर्षीय युवती रिदा फातिमा की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने उसे तत्काल इलाज के लिए डॉक्टर के पास भर्ती कराया। घटना के बाद आक्रोशित परिवार ने नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने दुकान मालिक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

 

क्या है पूरा मामला? 

जानकारी के मुताबिक कम्पनी बाग कॉलोनी निवासी केबिल टीवी व्यवसायी अख़्तर आलम की बेटी रिदा फातिमा ने दोपहर करीब 3:30 बजे अपने कर्मचारी विनय कुमार के माध्यम से पुलिस लाइन चौराहे पर स्थित गुप्ता जी कचौड़ी से पूड़ी-सब्जी मंगवाई थी।

आरोप के मुताबिक रिदा ने चार में से तीन पूड़ी खा ली थी। छोला खत्म होने पर उन्होंने दोने में बची सब्जी कुरेदी, तो नीचे मरी हुई तली छिपकली देखकर उनके होश उड़ गए।

तबियत बिगड़ी, डॉक्टर के पास ले जाया गया

घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो हड़कंप मच गया। इसी बीच सब्ज़ी में मिले संदूषित प्रदार्थ के सेवन से रिदा की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले गए, जहां उसका इलाज जारी है।

 

दुकान मालिक हिरासत में

नाराज़ परिजनों ने नगर कोतवाली में लिखित शिकायत देकर कठोर कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कचौड़ी दुकान के संचालक धर्मेंद्र गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

FSDA और खाद्य सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल 

इस घटना के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग (FSDA) की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर के कई फूड स्टॉलो पर स्वच्छता मानकों की अनदेखी, अधोमानक तेल और खाद्य सामग्री का प्रयोग और खुलेआम गंदगी के बीच खाद्य सामग्री बनना आम बात हो गई है।

लोगों का आरोप है कि फूड स्टॉलो से मंथली पैसा फिक्स होने के चलते FSDA के अधिकारी इन दुकानों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं करते।


रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / अली चांद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया

और पढ़ें

error: Content is protected !!