Barabanki:
बाराबंकी के जेएसवी ह्युंडई शोरूम में नई Hyundai Venue Facelift 2025 का शानदार लॉन्च हुआ। वरिष्ठ पत्रकार राहुल त्रिपाठी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। देखें नई वेन्यू की खासियतें, फीचर्स और कीमत से जुड़ी पूरी जानकारी।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले के ऑटोमोबाइल प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी! बाराबंकी जिले के प्रतिष्ठित जेएसवी ह्युंडई शोरूम में ह्युंडई की नई वेन्यू फेसलिफ्ट (Hyundai Venue Facelift 2025) का भव्य लॉन्च किया गया।
इस मौके पर जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं सिक्योर जर्नलिस्ट जस्टिस काउंसिल के प्रदेश संगठन मंत्री श्री राहुल त्रिपाठी ने नई कार का फीता काटकर शुभारंभ किया।
लॉन्चिंग कार्यक्रम का भव्य आयोजन
लॉन्चिंग समारोह में ह्युंडई की नई वेन्यू फेसलिफ्ट को शानदार लाइटिंग और पुष्प सज्जा के बीच प्रस्तुत किया गया।
वरिष्ठ पत्रकार राहुल त्रिपाठी ने कार का अनावरण करते हुए कहा कि — “Hyundai हमेशा अपने ग्राहकों के लिए सुरक्षा, आधुनिक तकनीक और लग्जरी का बेहतरीन संगम लेकर आती है। नई वेन्यू फेसलिफ्ट इसका उत्कृष्ट उदाहरण है।”

इस अवसर पर जेएसवी ह्युंडई बाराबंकी के सेल्स मैनेजर दीपक सिंह, सीनियर सेल्स कंसल्टेंट धर्मेंद्र श्रीवास्तव, तन्मय त्रिपाठी, धर्मेंद्र वर्मा, अनुज यादव, दीपक, उजैब, प्रियंका, कामिनी सहित पूरी टीम मौजूद रही। सभी ने मेहमानों का स्वागत किया और नई वेन्यू फेसलिफ्ट की खूबियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
Hyundai Venue Facelift 2025 की मुख्य विशेषताएं
नई Hyundai Venue Facelift को अधिक आकर्षक लुक, एडवांस फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ पेश किया गया है।
इसमें शामिल हैं —
- नया पैरामीट्रिक ग्रिल डिज़ाइन और एलईडी डीआरएल हेडलाइट्स
- अपडेटेड इंटीरियर और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो व एप्पल कारप्ले सपोर्ट सहित)
- 6 एयरबैग्स और उन्नत सेफ्टी फीचर्स
- दमदार पेट्रोल और डीज़ल इंजन विकल्प
सेल्स मैनेजर दीपक सिंह ने बताया कि ग्राहकों के लिए लॉन्चिंग ऑफर के तहत विशेष डिस्काउंट और आसान फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।
मौके पर उत्साह और जश्न
लॉन्चिंग के बाद सभी मेहमानों ने नई कार के साथ फोटो सेशन किया और टेस्ट ड्राइव का आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में केक काटकर और ग्राहकों को मिठाई वितरित कर समारोह संपन्न हुआ।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: थाना प्रभारी पर दुष्कर्म के आरोपियों से सांठगांठ और पीड़िता को धमकाने का आरोप, एसपी ने दर्ज कराई थी FIR
-
Barabanki: “दंडवत यात्रा” कर आने वाले श्रद्धालुओं का शरीर छलनी कर रही नुकीले पत्थरों से भरी सड़क — PWD की लापरवाही पर प्रशासन मौन!
-
Barabanki: मामूली कहासुनी के बाद छाया चौराहा बना अखाड़ा, दो पक्षों में जमकर मारपीट — गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
-
Barabanki: सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी; युवक को थमाया फर्जी वीजा, पैसा वापस मांगने पर पिता से मारपीट — पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















