Barabanki: चिराग़ तले अंधेरा — कोतवाली के बाहर से पुलिसकर्मी की बाइक ले उड़े बेख़ौफ़ चोर, CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात

Barabanki:

बाराबंकी में पुलिस चौकी के बाहर से सिपाही की अपाचे बाइक चोरी, CCTV कैमरे में कैद हुए तीन अज्ञात चोर। नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

ज़िले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वे आम नागरिकों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों को भी निशाना बनाने से नहीं हिचक रहे। ताज़ा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां कोतवाली के ठीक बाहर खड़ी एक पुलिसकर्मी की बाइक को बेख़ौफ़ चोर उड़ा ले गए।

घटना की जानकारी होने के बाद पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। नगर कोतवाली के बाहर से पुलिस सिपाही की बाइक चोरी होना अब शहर भर में चर्चा का विषय बन गया है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब थाने के बाहर से ही चोरी हो सकती है, तो आम जनता की सुरक्षा कैसी होगी?

 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, नगर कोतवाली की सिटी पुलिस चौकी में तैनात सिपाही गर्जन सिंह 31 अक्टूबर 2025 को एक दिवसीय सीएल (CL) अवकाश पर गए थे। उन्होंने अपनी सफेद अपाचे मोटरसाइकिल (संख्या UP32JF1064) कोतवाली के बाहर हनुमान मंदिर के पास नीम के पेड़ के नीचे खड़ी की थी।

2 नवंबर 2025 को जब वो वापस लौटे तो उनकी बाइक मौके पर नहीं मिली। उन्होंने आसपास तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।

इसके बाद कोतवाली के CCTV फुटेज खंगाले गए, जिसमें देखा गया कि 31 अक्टूबर की रात करीब 11:38 बजे तीन अज्ञात युवक मोटरसाइकिल से आए और सिपाही की बाइक चोरी कर ले गए।

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

 

पुलिस की कार्रवाई

पीड़ित सिपाही ने नगर कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

कोतवाल सुधीर सिंह ने बताया कि — “मंदिर के पास से एक बाइक चोरी हुई है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।”

 

 

सवालों के घेरे में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था

यह मामला पुलिस की कार्यशैली और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। कोतवाली जैसे सुरक्षित इलाके से पुलिसकर्मी की बाइक चोरी हो जाना पुलिस की गश्त और निगरानी तंत्र की पोल खोलता है। अब देखना यह होगा कि पुलिस अपने ही साथी की बाइक चोरी करने वाले चोरों को कब तक पकड़ पाती है।


रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

और पढ़ें

error: Content is protected !!