Barabanki: दो बाइकों की आमने-सामने की ज़ोरदार टक्कर, दो मासूम बच्चों सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल

Barabanki:

बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र में अलादादपुर चौराहा स्थित नेशनल हाईवे पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो मासूम बच्चों सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को त्रिवेदीगंज सीएचसी पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया। घायलों में देबीपुर गांव निवासी जगन्नाथ, उनके बच्चे रमन और संध्या, तथा हरदोई के सूरज सिंह शामिल हैं। पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

बाराबंकी जनपद के लोनी कटरा थाना क्षेत्र में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। अलादादपुर चौराहा स्थित नेशनल हाईवे पार कर रहे बाइक सवार को सामने से आ रही दूसरी बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो मासूम बच्चों सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेदीगंज पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया गया।

 

हादसे में चार लोग घायल

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के देबीपुर गांव निवासी जगन्नाथ (45 वर्ष) अपने बेटे रमन (9 वर्ष) और बेटी संध्या (7 वर्ष) को बाइक पर बैठाकर किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान जब वे नेशनल हाईवे पार कर रहे थे, तभी लखनऊ की दिशा से आ रही दूसरी बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

दूसरी बाइक पर सवार सूरज सिंह (23 वर्ष) पुत्र रोहित सिंह, निवासी खुरदा मदारपुर थाना माधवगंज, जनपद हरदोई, भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने तुरंत परिजनों को सूचना दी और सूरज सिंह को भी जिला अस्पताल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें  Rampur: “वंदे मातरम् केवल राष्ट्रीय गीत नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, एकता और समर्पण का प्रतीक है।” - अजय द्विवेदी, डीएम

 

पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में लिया

घटना के बाद लोनी कटरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों बाइकों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हादसे में शामिल सभी घायलों की हालत स्थिर है, लेकिन दो बच्चों को सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं।


रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें..

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!