Barabanki: “कागजों में नहीं, धरातल पर दिखना चाहिए शिकायतों का निस्तारण” – सम्पूर्ण समाधान दिवस में बोली ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल 

Barabanki:

बाराबंकी की तहसील रामनगर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल ने की। कुल 91 शिकायतों में से 6 का मौके पर निस्तारण किया गया। ग्रामीणों ने मतदाता सूची में गड़बड़ी, चकमार्ग कब्जा और अतिक्रमण जैसी शिकायतें कीं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

तहसील रामनगर सभागार में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल ने की। इस दौरान विभिन्न विभागों से जुड़ी 91 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 6 राजस्व संबंधित मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का शिकायतकर्ता की उपस्थिति में गुण-दोष के आधार पर समाधान किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

ग्रामीणों ने उठाए गंभीर मुद्दे
  • ग्राम गौंदौरा निवासी रावेंद्र, रामनरेश और ललितेश मिश्रा समेत दर्जनभर ग्रामीणों ने बीएलओ की मनमानी की शिकायत की। उनका कहना था कि मतदाता सूची में पात्र लोगों के नाम काटे जा रहे हैं और अपात्रों को जोड़ा जा रहा है। इस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने तहसीलदार को जांच के आदेश दिए।
  • ग्राम प्रधान गोपालपुर संजय कुमार ने शिकायत की कि चकमार्ग को काटकर खेत में मिला लिया गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने इस पर पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर जांच के निर्देश दिए।
  • ग्राम हसनपुर पहाड़ापुर निवासी अंशु शुक्ला ने सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण की शिकायत की। इस मामले में भी तहसीलदार को तत्काल निस्तारण के आदेश दिए गए।
  • ग्राम नहरवल निवासी मृतक संतराम की वरासत खतौनी में दर्ज कर वारिसों को सौंप दी गई, जिससे परिवार ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज

 

 

मौजूद रहे अधिकारी

इस अवसर पर तहसीलदार विपुल कुमार सिंह, नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी, खंड विकास अधिकारी सूरतगंज देवेंद्र प्रताप सिंह, सीएचसी अधीक्षक प्रणव कुमार श्रीवास्तव, एडीओ कृषि दलवीर सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद यादव सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का बयान

“शिकायतों का निस्तारण केवल कागजों में नहीं, बल्कि धरातल पर दिखना चाहिए। किसी भी विभाग की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”


रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया

और पढ़ें

error: Content is protected !!