Barabanki:
बाराबंकी के बिन्दौरा डबल नहर पुल पर NH-27 पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बार काउंसिल सदस्य पद के उम्मीदवार वाहिद उज्जमा शफवी की कार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कार में सवार सभी लोग समय रहते बाहर निकल आए और बाल-बाल बच गए। फायर ब्रिगेड और मसौली पुलिस ने आग पर काबू पाया, लेकिन कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। करीब एक घंटे तक हाइवे यातायात बाधित रहा।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
शनिवार को लखनऊ-गोंडा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-27) पर उस समय हड़कंप मच गया जब बहराइच से लौट रहे उत्तर प्रदेश बार काउंसिल सदस्य पद के उम्मीदवार वाहिद उज्जमा शफवी की कार अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग का गोला बन गई।
गनीमत रही कि खतरे का आभास होते ही कार में सवार सभी लोग समय रहते बाहर कूद गए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
आग लगते ही मच गई अफरा-तफरी, रुका हाइवे यातायात
जानकारी के मुताबिक, मदेयगंज, लखनऊ निवासी वाहिद उज्जमा शफवी शनिवार को बहराइच जिले में चुनाव प्रचार कर अपने साथियों अजहर, फरदीन और अफरीदी के साथ वापस लौट रहे थे।
जैसे ही कार मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बिन्दौरा डबल नहर पुल के पास पहुंची, अचानक कार से धुआं निकलने लगा। खतरे को भांपते हुए सभी लोग कार से उतर गए और कुछ ही क्षणों में पूरी कार धू-धू कर जल उठी।
देखते ही देखते पूरी कार आग के गोले में तब्दील हो गई। आसपास के लोगों और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। NH-27 पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और करीब एक घंटे तक यातायात ठप रहा।
मसौली पुलिस और फायर ब्रिगेड ने पाया नियंत्रण
सूचना पर मसौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन दल को बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। सौभाग्य से इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
स्थानीय लोग बोले—“थोड़ी देर और होती तो बड़ा हादसा हो सकता था”
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि कार सवारों ने बाहर निकलने में कुछ सेकेंड की भी देरी की होती, तो यह हादसा बेहद गंभीर हो सकता था। घटना के बाद लोगों ने प्रशासन से सड़क किनारे नियमित पेट्रोलिंग की मांग की, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: निगरानी करने पहुंची पुलिस पर हिस्ट्रीशीटर-सपा नेता ने लगाए गंभीर आरोप, CCTV फुटेज किया वायरल — जवाब में पुलिस ने…
-
Barabanki: डीएम के कड़े निर्देशों पर भारी मातहतों की “लाट साहबी” – पांचवीं बार के औचक निरीक्षण में भी नदारद मिले 40 कर्मचारी
-
Barabanki: खबर चलाने से नाराज़ दबंगों ने पत्रकार पर किया जानलेवा हमला, दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा
-
Bihar Election: बाल-बाल बचे भाजपा नेता व पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, धान के खेत में करानी पड़ी हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















