Barabanki:
बाराबंकी के हैदरगढ़ तहसील सभागार में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और एसपी अर्पित विजयवर्गीय की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। डीएम ने अधिकारियों को समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए। विभिन्न विभागों की 157 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें 21 का मौके पर निस्तारण किया गया। नागरिकों ने तालाब अतिक्रमण, जल निकासी और भूमि विवाद जैसे मुद्दे उठाए।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले की हैदरगढ़ तहसील सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में नागरिकों की समस्याएं सुनी गईं।
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि जनता को न्याय मिल सके।
जनता ने उठाए महत्वपूर्ण मुद्दे
- चेयरमैन आलोक तिवारी ने डीएम से मुलाकात कर बछरावां तिराहे स्थित तालाब से अतिक्रमण हटाने की मांग की।
- सभासद प्रतिनिधि शिवा वर्मा ने बताया कि रायबरेली मार्ग स्थित तिपुला के पास PWD की चोक पुलिया बंद है, जिससे जल निकासी बाधित है। डीएम ने तत्काल समाधान का आश्वासन दिया।
- अधिवक्ता विभोर गुप्ता और शोमिल शुक्ला ने एसपी से शिकायत की कि कोतवाली के सामने हाइवे पर कब्जे में लिए गए वाहनों की लाइन लगने से आवागमन प्रभावित है। इस पर एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने कोतवाल अभिमन्यु मल्ल को वाहन उचित स्थान पर खड़े कराने के निर्देश दिए।
- राम कृपाल (गांव रोहना मीरापुर) ने भूमि विवाद का मामला उठाया, जिस पर डीएम ने राजस्व विभाग को तत्काल जांच के आदेश दिए।
- दतौली चंदा गांव के बलराम ने बताया कि सहखातेदार उनके मकान निर्माण में बाधा डाल रहे हैं। डीएम ने एसडीएम को जांच और समाधान के निर्देश दिए।
कुल शिकायतें और निस्तारण
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 157 शिकायतें दर्ज की गईं —
- राजस्व विभाग: 92
- पुलिस विभाग: 21
- विकास विभाग: 7
- विद्युत विभाग: 5
- खाद्य एवं रसद विभाग: 4
- समाज कल्याण विभाग: 1
- अन्य विभाग: 27
इनमें से 21 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष मामलों को निर्धारित समय सीमा में निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा “किसी भी फरियादी को न्याय से वंचित न रखा जाए। सभी अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से लें और समय पर समाधान सुनिश्चित करें।”
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: निगरानी करने पहुंची पुलिस पर हिस्ट्रीशीटर-सपा नेता ने लगाए गंभीर आरोप, CCTV फुटेज किया वायरल — जवाब में पुलिस ने…
-
Barabanki: विवाह समारोह में दूल्हे की बहन की पिटाई, जानिए किस बात पर नाराज़ हुए दुल्हन के पिता और रिश्तेदार
-
Barabanki: सब्सिडी के विवाद को लेकर व्यापारी से मारपीट, दबंगों ने पुलिस से साठगांठ कर पीड़ित के ही खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर
-
Barabanki: नाना के घर आई 20 वर्षीय युवती ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















