Barabanki: विवाह समारोह में दूल्हे की बहन की पिटाई, जानिए किस बात पर नाराज़ हुए दुल्हन के पिता और रिश्तेदार

Barabanki:

बाराबंकी के बड्डूपुर में विवाह समारोह के दौरान दुल्हन की उम्र पूछना दूल्हे की बहन को पड़ा महंगा, वधू पक्ष ने की पिटाई, पुलिस जांच में जुटी।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

ज़िले के बड्डूपुर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मूर्त स्वामी मंदिर में रविवार शाम चल रहे विवाह समारोह के दौरान दुल्हन की उम्र पूछने पर दूल्हे की बहन की पिटाई कर दी गई। पीड़िता ने इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

सीतापुर जिले के निवासी थे वर और वधू पक्ष 

सीतापुर जिले के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र की निवासी नेहा पुत्री प्रेम किशोर ने बड्डूपुर पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 26 अक्टूबर की शाम करीब छह बजे उसके भाई विपिन (21 वर्ष) का विवाह सीतापुर जनपद के ही सदरपुर थाना क्षेत्र के बिलोलो नानकारी गांव निवासी चांदनी (18) पुत्री रमेश कुमार के साथ बड्डूपुर थाना क्षेत्र के मूर्त स्वामी मंदिर में हो रहा था।

 

वधू के पिता और दो अन्य रिश्तेदारों पर आरोप

युवती के अनुसार, विवाह के दौरान जब उसने अपनी होने वाली भाभी की उम्र पूछी, तो यह बात वधू के पिता रमेश कुमार और दो अन्य रिश्तेदारों मुकेश कुमार व संदीप कुमार को नागवार गुजरी, जिन्होंने गुस्से में आकर गाली गलौज करते हुए दूल्हे की बहन की पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।

इस दौरान दुल्हन पक्ष के लोगों ने वर-वधु को वरमाला डलवा कर मंदिर में फेर लगवाए और किसी तरह शादी संपन्न करवा दी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

 

मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस 

पीड़िता ने इस घटना की तहरीर बड्डूपुर थाने में देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि “पीड़िता की तहरीर प्राप्त हो गई है, मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।”


रिपोर्ट – ललित राजवंशी 

यह भी पढ़ें..

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

और पढ़ें

error: Content is protected !!