Barabanki:
बाराबंकी में साइबर जागरूकता अभियान के तहत छात्राओं को साइबर ठगी से बचाव के तरीके बताए गए। हेल्पलाइन 1930 और साइबर पोर्टल की जानकारी दी गई।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
अक्टूबर माह में चल रहे नेशनल साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस मंथ (National Cyber Security Awareness Month – NCSAM) के तहत जनपद बाराबंकी में पुलिस प्रशासन द्वारा साइबर अपराधों से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के निर्देशन में अभ्युदय इंटर कॉलेज, मंझपुरवा (थाना कोतवाली नगर) में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर साइबर सेल के आरक्षी राजन यादव ने छात्राओं को साइबर धोखाधड़ी से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को बताया गया कि ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए निम्न सावधानियां अपनाना जरूरी है—
- साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या https://cybercrime.gov.in वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करें, ताकि धनराशि को खाते में होल्ड कराया जा सके।
- बैंक कभी भी केवाईसी अपडेट के लिए फोन पर ओटीपी, सीवीवी या पिन नंबर नहीं मांगता। किसी भी अनजान कॉलर को व्यक्तिगत जानकारी न दें और किसी ऐप को डाउनलोड करने से बचें।
- किसी भी वेबसाइट पर व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से पहले उसकी विश्वसनीयता की जांच करें। कस्टमर केयर नंबर हमेशा सरकारी या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ही प्राप्त करें।
- अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, क्योंकि यह फिशिंग या धोखाधड़ी का हिस्सा हो सकता है।
- पैसे प्राप्त करते समय अपनी यूपीआई आईडी या पासवर्ड न डालें।
- अपने सोशल मीडिया और बैंक खातों के पासवर्ड को मजबूत बनाएं, जिसमें अक्षर, अंक और चिन्ह शामिल हों, साथ ही टू-स्टेप वेरिफिकेशन का उपयोग करें।
आरक्षी राजन यादव ने कहा कि डिजिटल युग में सतर्क रहना ही सुरक्षा की कुंजी है। इस तरह के अभियान का उद्देश्य युवाओं को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक कर सुरक्षित ऑनलाइन वातावरण बनाना है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Bihar Election: बाल-बाल बचे भाजपा नेता व पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, धान के खेत में करानी पड़ी हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
-
Barabanki: खबर चलाने से नाराज़ दबंगों ने पत्रकार पर किया जानलेवा हमला, दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा
-
Barabanki: पिस्टल लेकर मदरसों में भय व दहशत फैलाने और नाबालिग छात्राओं से अभद्रता करने वाले DMO की बढ़ सकती है मुश्किलें — शासन ने मांगा हलफनामा
-
Barabanki: करोड़ो की सरकारी ज़मीन पर हीरो एजेंसी की अवैध बिल्डिंग — हाईकोर्ट और योगी सरकार के आदेशों की खुली अवहेलना; सवालों के घेरे में अधिकारियों की भूमिका
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















