Barabanki: 25 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, केस दर्ज 

Barabanki:

बाराबंकी में 25 वर्षीय विवाहिता प्रीति वर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने पति और ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया, केस दर्ज। पढ़ें पूरा मामला विस्तार से।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

ज़िले के थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र की बेलहरा चौकी अंतर्गत ग्राम घघसी में गुरुवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतका की पहचान प्रीति वर्मा (25 वर्ष) पत्नी सोनू वर्मा निवासी ग्राम घघसी, मोहम्मदपुर खाला के रूप में हुई है। प्रीति के परिजनों के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 11 बजे उन्हें फोन पर बताया गया कि प्रीति छत से गिर गई है और हालत गंभीर है। लेकिन जब परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि प्रीति का शव घर के बाहर बरामदे में पड़ा हुआ था और आसपास ग्रामीणों की भीड़ जमा थी।

Barabanki: 25 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, केस दर्ज 

परिजनों ने पति और ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

प्रीति का मायके सीतापुर जनपद के सदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गंगेला में हैं। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही प्रीति और सोनू के बीच विवाद होता था, लेकिन प्रीति ने कभी इस बारे में खुलकर शिकायत नहीं की। परिजनों का कहना है कि यह घटना दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या है। उन्होंने स्थानीय थाने में पति समेत चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।

पुलिस की कार्रवाई

मामले में सीओ जगतराम कनोजिया ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति सोनू वर्मा समेत चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video

 

मासूम बेटे के सिर से हमेशा के लिए छिन गया मां का साया

प्रीति और सोनू की शादी अप्रैल 2019 में हुई थी। शादी के चार साल बाद प्रीति ने एक बेटे को जन्म दिया, जिसकी उम्र फिलहाल केवल एक वर्ष है। मां की अचानक हुई मौत से मासूम बच्चे के सिर से मां का साया हमेशा के लिए उठ गया है।


 

 

रिपोर्ट – नीरज निगम 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया

और पढ़ें

error: Content is protected !!