Barabanki: पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन, सैकड़ों पशुओं का उपचार-प्रगतिशील पशुपालकों का सम्मान

Barabanki:

बाराबंकी के हैदरगढ़ शुकुलपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला आयोजित, 510 पशुओं का पंजीकरण और निःशुल्क टीकाकरण व उपचार।

Barabanki News

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।

ज़िले के विकास खंड हैदरगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत शुकुलपुर में बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। यह मेला पशुपालन विभाग बाराबंकी और पशु चिकित्सालय चौबीसी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।

मेले का उद्घाटन भाजपा मंडल महामंत्री रणजीत सिंह और पूर्व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.एन. पांडे ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत गौ माता पूजन, फीता काटकर, दीप प्रज्वलन और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई।

Barabanki: पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन, सैकड़ों पशुओं का उपचार-प्रगतिशील पशुपालकों का सम्मान

मेले में पंजीकरण और उपचार

पशु आरोग्य मेले में कुल 510 पशुओं का पंजीकरण किया गया। इस दौरान पशुपालकों को निःशुल्क सेवाएं उपलब्ध कराई गईं, जिनमें शामिल हैं:

  • 300 पशुओं का एलएसडी टीकाकरण
  • 298 पशुओं को कृमिनाशक दवा वितरण
  • 165 पशुओं की बांझपन चिकित्सा
  • 125 पशुओं का बधियाकरण
  • 2 कुत्तों को रेबीज टीकाकरण

 

विशेषज्ञों ने दी जानकारी

मेले में मौजूद पशु चिकित्सकों ने ग्रामीण पशुपालकों को विभिन्न बीमारियों और योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

  • डॉ. धनेश कुमार गुप्ता ने खुरपका-मुंहपका, गलघोटू और एलएसडी जैसी बीमारियों के साथ पशुधन बीमा पर प्रकाश डाला।
  • डिप्टी सीवीओ डॉ. शेषमन ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।
  • डॉ. अमित गौतम ने बकरीपालन और कुक्कुट पालन पर चर्चा की।
  • डॉ. संजीत और डॉ. सोनू चौधरी ने 1962 एम्बुलेंस सेवा की उपयोगिता बताई।
  • डॉ. अमित सिंह सुवेहा ने सेक्सड सॉर्टेड सीमेन और मुख्यमंत्री सहभागिता योजना पर जानकारी दी।
  • पूर्व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.एन. पांडे ने पशुओं में मिनरल मिश्रण, नमक के उपयोग और थनैला रोग से बचाव के उपाय समझाए।
यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

 

प्रगतिशील पशुपालकों का सम्मान

मुख्य अतिथि रणजीत सिंह ने क्षेत्र के पांच प्रगतिशील पशुपालकों – राम कुमार यादव, गुलाबा, रामसरण, कार्तिक और मोहम्मद मुस्लिम को मिनरल कृमिनाशक दवा किट देकर सम्मानित किया।

 

बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण

इस मौके पर ग्राम प्रधान, पशुधन प्रसार अधिकारी अरविंद, दिनेश, पवन तिवारी, वीरेश, राकेश, संतराम, शुभम शिवम, रवि, सत्यदेव, प्रशांत, 1962 टीम के सदस्य सुनील, रितेश, रामसिंह समेत सैकड़ों पशुपालक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. धनेश गुप्ता ने किया।


 

📝 रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया

और पढ़ें

error: Content is protected !!