Barabanki: बकाया वेतन मांगने पर ट्रैक्टर एजेंसी मालिक ने कर्मचारी को पीटा, राइफल तानकर दी जान से मारने की धमकी

Barabanki:

बाराबंकी के कुर्सी थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर एजेंसी मालिक ने बकाया वेतन मांगने पर कर्मचारी को पीटा और राइफल तानकर धमकी दी। पुलिस जांच में जुटी।

Barabanki News

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

जिले के कुर्सी थाना क्षेत्र में बकाया वेतन मांगना एक कर्मचारी को भारी पड़ गया। आरोप है कि ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक ने न केवल कर्मचारी की पिटाई की, बल्कि उस पर राइफल तानकर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

 

👤 पीड़ित की शिकायत

पीड़ित अशांक यादव, पुत्र राजेंद्र प्रसाद यादव, निवासी नारायनपुर (घुंघटेर थाना क्षेत्र) ने बताया कि वह बहरौली स्थित शिवराज यादव की महिंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं।

पिछले माह का वेतन न मिलने पर रविवार को वह एजेंसी मालिक से रकम लेने पहुंचे।

 

😡 विवाद और मारपीट

पीड़ित के अनुसार, जैसे ही उन्होंने वेतन की मांग की, एजेंसी मालिक शिवराज यादव भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने अशांक यादव को लात-घूंसे मारकर घायल कर दिया।

शोर मचाने पर किसी तरह पीड़ित बाहर निकला, लेकिन इसी बीच एजेंसी मालिक ने उस पर राइफल तान दी और गोली मारने की धमकी दी।

 

👮 पुलिस की कार्रवाई

कर्मचारी ने घटना की लिखित तहरीर कुर्सी थाने में दी है।
कुर्सी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है और मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

 

रिपोर्ट – शादाब 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

और पढ़ें

error: Content is protected !!