Barabanki:
बाराबंकी के कुर्सी थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर एजेंसी मालिक ने बकाया वेतन मांगने पर कर्मचारी को पीटा और राइफल तानकर धमकी दी। पुलिस जांच में जुटी।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले के कुर्सी थाना क्षेत्र में बकाया वेतन मांगना एक कर्मचारी को भारी पड़ गया। आरोप है कि ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक ने न केवल कर्मचारी की पिटाई की, बल्कि उस पर राइफल तानकर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
👤 पीड़ित की शिकायत
पीड़ित अशांक यादव, पुत्र राजेंद्र प्रसाद यादव, निवासी नारायनपुर (घुंघटेर थाना क्षेत्र) ने बताया कि वह बहरौली स्थित शिवराज यादव की महिंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं।
पिछले माह का वेतन न मिलने पर रविवार को वह एजेंसी मालिक से रकम लेने पहुंचे।
😡 विवाद और मारपीट
पीड़ित के अनुसार, जैसे ही उन्होंने वेतन की मांग की, एजेंसी मालिक शिवराज यादव भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने अशांक यादव को लात-घूंसे मारकर घायल कर दिया।
शोर मचाने पर किसी तरह पीड़ित बाहर निकला, लेकिन इसी बीच एजेंसी मालिक ने उस पर राइफल तान दी और गोली मारने की धमकी दी।
👮 पुलिस की कार्रवाई
कर्मचारी ने घटना की लिखित तहरीर कुर्सी थाने में दी है।
कुर्सी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है और मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – शादाब
यह भी पढ़ें..
-
UP News: लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा टला, पायलट ने लगाए इमरजेंसी ब्रेक; डिंपल यादव समेत 151 यात्रियों की जान बची
-
Barabanki: बीजेपी विधायक दिनेश रावत के समर्थकों की गुंडागर्दी, विधायक की मौजूदगी में टोल प्लाज़ा पर मचाया उत्पात; कर्मियों को पीटा, बूम बैरियर तोड़ने का भी आरोप, सीसीटीवी में क़ैद हुई घटना
-
Barabanki: गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि का शव, बेटे से हुआ था विवाद; पुलिस जांच में जुटी
-
Barabanki: आग का गोला बनी गैराज में खड़ी मारुति वैन, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची दमकल की गाड़ी, ग्रामीणों को खुद ही बुझानी पड़ी आग
-
Barabanki: विवाहिता की गला दबाकर निर्मम हत्या, किराए के कमरे में मिला शव – इलाके में सनसनी; पुलिस को संदिग्ध युवक की तलाश
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















