Barabanki:
बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र में पुलिस और स्थानीय लोगों की सतर्कता से आत्महत्या की कोशिश कर रही महिला को बचा लिया गया। चौकी प्रभारी अशोक वर्मा की टीम ने परिजनों को सौंपा।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जनपद बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस और स्थानीय लोगों की सतर्कता से एक महिला की जान बच गई, जो नहर में कूदकर आत्महत्या करने जा रही थी। समय रहते पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को सुरक्षित बाहर निकाला और परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
नहर में कूदने की कोशिश कर रही थी महिला
जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह 13 सितंबर 2025 को करीब 08:35 बजे स्थानीय लोगों ने किसान पथ के नीचे माती के पास शारदा नहर किनारे एक महिला को संदिग्ध हालत में घूमते देखा। महिला की गतिविधियों से अंदेशा हुआ कि वह आत्महत्या की कोशिश कर सकती है।
इसके बाद लोगों ने तुरंत देवा पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस और जनता ने मिलकर बचाई जान
सूचना पर चौकी प्रभारी माती अशोक वर्मा अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। वहां मौजूद स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने महिला को नहर में कूदने से रोक लिया और सुरक्षित बाहर निकाला।
पुलिस के अनुसार, महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। महिला को नियमानुसार परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई बनी मिसाल
देवा पुलिस की यह त्वरित कार्रवाई इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय पर पुलिस और जनता ने पहल न की होती, तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / उस्मान
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: बीजेपी विधायक दिनेश रावत के समर्थकों की गुंडागर्दी, विधायक की मौजूदगी में टोल प्लाज़ा पर मचाया उत्पात; कर्मियों को पीटा, बूम बैरियर तोड़ने का भी आरोप, सीसीटीवी में क़ैद हुई घटना
-
Barabanki: बुलेट और 50 हज़ार नगदी के लिए विवाहिता को किया प्रताड़ित, पति समेत चार महिलाओं पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज
-
Barabanki: पति और मामी पर नशीली दवा खिलाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोप, विवाहिता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
-
Barabanki: अपहरण के मामले में रामनगर पीजी कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष के ख़िलाफ़ गैर जमानती वारंट, नियुक्ति और प्रमोशन पर भी उठ रहे सवाल
-
Barabanki: “APK क्लिक करते ही फोन होगा हैक”— बाराबंकी में SBI का नाम इस्तेमाल कर लोगों को शिकार बना रहे साइबर ठग
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















