Barabanki:
बाराबंकी के हैदरगढ़ क्षेत्र में अमृत सरोवर योजना के तहत बनकोटेश्वर धाम तालाब निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी ने एसडीएम को ज्ञापन देकर जांच की मांग की।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले के हैदरगढ़ क्षेत्र में अमृत सरोवर योजना के तहत बन रहे बनकोटेश्वर धाम तालाब निर्माण में अनियमितता और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी ने इस पूरे प्रकरण की जांच की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
अमृत सरोवर योजना के कार्यों पर सवाल
भाकियू राष्ट्रीयतावादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र सिंह और जिला अध्यक्ष विधि चंद यादव की अगुवाई में संगठन के पदाधिकारी तहसील पहुंचे। उन्होंने बताया कि ग्रामसभा अमरवल किरसिया स्थित बनकोट में अमृत सरोवर का निर्माण वित्तीय वर्ष 2023-24 में शुरू हुआ था।

शिकायत के अनुसार, तालाब की सफाई और खुदाई के नाम पर 105 से अधिक मानव दिवस का सृजन नहीं हुआ। इस काम में गंभीर अनियमितताएं बरती गईं और लाखों रुपये का भ्रष्टाचार किया गया।
तालाब में जलकुंभी, अधूरा सौंदर्यीकरण
स्थानीय लोगों का कहना है कि आज भी तालाब में जलकुंभी उगी हुई है। सौंदर्यीकरण का काम अधूरा है और निर्माण के नाम पर केवल एक चबूतरा बनाया गया है। उसमें भी घटिया क्वालिटी की ईंटों का इस्तेमाल किया गया है। बाकी किसी प्रकार का विकास कार्य नहीं कराया गया।

किसान नेताओं का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों की लापरवाही और भ्रष्ट रवैये के कारण सरकार की महत्वाकांक्षी योजना धरातल पर सफल नहीं हो सकी।
जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग
इस मौके पर महिला प्रकोष्ठ की महासचिव सुमन सिंह, ग्राम अध्यक्ष कमलेश सिंह देव कला समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने इस भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: साध्वी के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल और यौन शोषण, किसान नेता समेत कई पर FIR दर्ज
-
Barabanki: योगी सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, अब निजी उपयोग के लिए इतने घनमीटर तक मिट्टी खनन पर नहीं लेनी होगी अलग अनुमति
-
यूपी पुलिस की मनमानी पर हाईकोर्ट का डंडा: सिर्फ “पसंद-नापसंद” के आधार पर नहीं खुल सकती हिस्ट्रीशीट, ठोस सबूत जरूरी
-
Barabanki News: लेखपाल और नायब तहसीलदार ने घर आकर धमकाया, DM ऑफिस में प्रार्थना पत्र लेने से किया गया इंकार, पीड़ितों को रजिस्टर्ड डाक से भेजनी पड़ी फरियाद; जाने क्या है पूरा मामला
-
Barabanki: प्रेमिका और पत्नी दोनों के साथ रहेगा बाराबंकी का युवक, बदोसराय पुलिस ने कराया अनोखा समझौता, बना चर्चा का विषय
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















