Barabanki
बाराबंकी के मोकलापुर गांव में झाड़ू लगाते समय किचन में छिपे सांप ने किशोरी को डस लिया। इलाज से पहले ही हुई मौत, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

???? हाइलाइट्स |
- किशोरी सुबह झाड़ू लगाते समय किचन में सांप के काटने का शिकार हुई
- लकड़ियों के बीच छिपा था विषैला सांप, हाथ में डसा
- शुरुआत में झाड़-फूंक, फिर अस्पताल ले जाया गया
- अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
- मृतका बीए की छात्रा थी, परिवार में मचा कोहराम
- पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के मोकलापुर गांव में झाड़ू लगाते समय एक किशोरी को किचन में छिपे विषैले सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। किशोरी बीए की छात्रा थी और सुबह-सुबह घर की सफाई कर रही थी। इस हादसे से गांव में शोक की लहर है और परिवार में कोहराम मच गया।
किचन में रखी लकड़ियों के बीच छिपा था विषैला सांप
जानकारी के अनुसार, मोकलापुर गांव निवासी जयकरन की 17 वर्षीय बेटी सोनम बुधवार तड़के करीब सुबह 5 बजे घर के किचन में झाड़ू लगा रही थी। इसी दौरान वह किचन में रखी लकड़ियों को हटाने लगी, तभी उनमें छिपे किसी जहरीले सांप ने उसके हाथ में काट लिया।
सांप के काटने की जानकारी सोनम ने तत्काल अपने परिजनों को दी। शुरुआत में परिजनों ने झाड़-फूंक और घरेलू इलाज से उपचार की कोशिश की, लेकिन जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो वे घबराए। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) फतेहपुर ले जाया गया।

अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
CHC पहुंचने पर डॉक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सोनम साई डिग्री कॉलेज की बीए की छात्रा थी और पढ़ाई के साथ-साथ घर का कामकाज भी करती थी। उसकी मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया, और माता-पिता बेसुध हो गए।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही मोहम्मदपुर खाला पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और परिवार से पूछताछ भी की जा रही है।
रिपोर्ट – नीरज निगम

यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: वर्दी की धौंस दिखाकर सिपाही ने पड़ोसी की नाबालिग बेटियों से की अभद्रता, सार्वजनिक तौर पर चरित्र हनन का भी आरोप; एसपी और सीएम से न्याय की गुहार
-
Barabanki: दामाद को बंधक बनाकर ससुराल वालों ने गुप्तांग में डाला ज़हर, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत; केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
-
Barabanki: मैक्स इन्फ्रा वेंचर्स की 48 बीघा अवैध प्लाटिंग पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर, गाढ़ी कमाई से प्लॉट खरीदने वालों को हुआ लाखों का नुकसान, निवेशकों में हड़कंप
-
UP News: बुर्का पहने महिला से सरेआम छेड़खानी करने वाले आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर, कान पकड़कर बोला आरोपी — “माफ कर दो..अब ऐसी गलती नहीं करूंगा’
-
Barabanki: भगवान भरोसे महिलाओं की सुरक्षा! शहर की सड़को पर बिना नंबर प्लेट ई-रिक्शा और ऑटो की भरमार, लखनऊ की घटना से सबक नहीं ले रहे जिम्मेदार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















