Lucknow: हजरतगंज में 13 साल की दिव्यांग बच्ची से ‘दरिंदगी’, घर से उठाकर होटल में गैंगरेप, तीन गिरफ्तार

 

लखनऊ गैंगरेप: मानसिक रूप से कमजोर 13 साल की बच्ची के साथ होटल में सामूहिक दुष्कर्म। पुलिस ने विशाल, जतिन और सुजल को किया गिरफ्तार। पूरी खबर पढ़ें।

 


लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
राजधानी लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र से एक अत्यंत शर्मनाक और विचलित कर देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार देर रात एक 13 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर दलित बच्ची को बहला-फुसलाकर तीन युवकों ने उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया।
इस लखनऊ गैंगरेप मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए गहन जांच जारी है।
शर्मनाक घटना का पूरा विवरण
सोमवार रात पीड़िता के परिवार वाले भोजन के बाद सो गए थे, तभी पड़ोस में रहने वाले विशाल, जतिन और सुजल नाम के तीन युवक बच्ची को धोखे से अपने साथ ले गए। आरोपी उसे हजरतगंज के अशोक मार्ग स्थित एक होटल में ले गए, जहाँ उन्होंने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि बच्ची ने विरोध करने की कोशिश की, जिस पर उसके साथ मारपीट भी की गई। अपनी मानसिक कमजोरी के बावजूद, बच्ची ने इशारों में अपनी बहन को घटना की पूरी जानकारी दी, जिससे इस अपराध का खुलासा हुआ।
परिजनों को ऐसे हुई घटना की जानकारी
मंगलवार सुबह बच्ची की बहन ने उसके कपड़ों पर खून के धब्बे और शरीर पर चोट के निशान देखे। जब उसने बच्ची से पूछा, तो उसने इशारों में बताया कि तीन युवकों ने उसके साथ “गलत काम” किया है। यह सुनकर परिजन तुरंत हजरतगंज थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस की तत्काल और सख्त कार्रवाई
शिकायत मिलते ही, हजरतगंज पुलिस ने बिना किसी देरी के तीनों नामजद युवकों को हिरासत में ले लिया। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376D (सामूहिक बलात्कार), पॉक्सो एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। हजरतगंज के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) विकास जायसवाल ने पुष्टि की है कि प्रारंभिक जांच में आरोपियों की संलिप्तता सामने आई है और उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है।
जांच में बरती जा रही विशेष सतर्कता और संवेदनशीलता
पुलिस इस जघन्य अपराध की हर कड़ी को जोड़ने के लिए होटल और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, साथ ही सर्विलांस डेटा का भी विश्लेषण कर रही है। अतिरिक्त निरीक्षक सुधाकर सिंह ने बताया कि पीड़िता की मानसिक स्थिति को देखते हुए जांच में अतिरिक्त सावधानी और संवेदनशीलता बरती जा रही है। बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया जा चुका है, और मामले को मजबूत बनाने के लिए सभी आवश्यक तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।
न्याय की मांग: दोषियों को मिले सख्त सज़ा
इस लखनऊ गैंगरेप मामले में पीड़िता के परिजनों ने दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाने और बच्ची को न्याय दिलाने की पुरजोर मांग की है। यह हृदयविदारक घटना एक बार फिर समाज में कमजोर वर्गों, विशेषकर दिव्यांग बच्चियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाती है। हम उम्मीद करते हैं कि प्रशासन इस मामले में त्वरित और निष्पक्ष न्याय सुनिश्चित करेगा।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया

और पढ़ें

error: Content is protected !!