Barabanki: वैगनार कार सवार तीन सगे भाइयों से पुलिस की मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, बाकी दोनों भी गिरफ्तार


बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी के हैदरगढ़ इलाक़े में वैगनार कार सवार तीन सगे भाइयों और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हो गयी। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली का शिकार होकर एक भाई घायल हो गया, जबकि बाकी के दोनों भाइयों को भी पुलिस ने मौक़े पर ही दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक तीनो भाई 65 वर्षीय एक बुजुर्ग की हत्या के मामले में वांछित थे। पुलिस तीनो के कब्ज़े से तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस, एक अदद वैगनार कार, एक अदद मोटरसाइकिल व हत्या में प्रयुक्त बांका व हथौड़ा बरामद करने का दावा कर रही है।

मामले की जानकारी देते हुए बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कचेरुआ गांव निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग श्रीकान्त दीक्षित दिनांक 27-02-2025 को लापता हो गए थे। इस सम्बंध में गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस उनकी बरामदगी के प्रयास कर रही थी। इसी दौरान 2 मार्च 2025 को रायबरेली जनपद के बछरावां थाना क्षेत्र के ग्राम देवपुरी में शारदा सहायक नहर में उनका हत्या कर फेका गया शव बरामद हुआ। पुलिस की तफ्तीश के दौरान हत्या के मामले में राकेश कुमार, पूर्णमासी व राहुल पुत्रगण जवाहर लोध निवासीगण बाबा का पुरवा मजरे अंसारी थाना हैदरगढ़ के नाम प्रकाश में आए।

एएसपी श्री सिंह के मुताबिक हैदरगढ़ पुलिस टीम द्वारा वांछितो की गिरफ्तारी के प्रयास के दौरान थाना हैदरगढ़ क्षेत्रान्तर्गत कनवा नहर से जासेपुर रोड पर एक वैगनार कार आते हुए दिखायी दी, पुलिस टीम द्वारा वैगनार कार को रोकने का प्रयास किया गया तो वैगनार कार तेजी से भगाने के चक्कर मे पुलिया से टकरा गयी तथा उसमें सवार बदमाश गाड़ी से उतरकर भागने लगे, पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में एक बदमाश राकेश लोध पुत्र जवाहर लोध पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। वही उसके दोनों भाई पूर्णमासी व राहुल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद तमंचा, 01 जिंदा, 01 खोखा कारतूस, एक अदद वैगनार कार यूपी 32 पीएम 3868, एक अदद मोटरसाइकिल, एक अदद आलाकत्ल बांका तथा एक अदद आलाकत्ल हथौड़ा बरामद किया गया।

एएसपी श्री सिंह के अनुसार आरम्भिक जांच से ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण द्वारा श्रीकान्त दीक्षित निवासी ग्राम कचेरुआ थाना हैदरगढ़ जपनद बाराबंकी से करीब डेढ़ वर्ष पूर्व डेढ़ लाख रूपये उधार लिये गये थे। जब श्रीकान्त दीक्षित द्वारा अभियुक्तगण से पैसा वापस मांगा जाता था तो बहाना बनाकर टाल देते थे। दिनांक 27-02-2025 को श्रीकान्त दीक्षित अपनी मोटरसाइकिल से अभियुक्त राकेश कुमार की हैदरगढ़ में स्थित वेल्डिंग की दुकान पर पैसा मांगने गये थे, अभियुक्तगण द्वारा श्रीकान्त दीक्षित को विश्वास में लेकर अपनी दुकान के अन्दर ले जाया गया जहां मौका पाकर बांका व हथौड़ा से वार करके श्रीकान्त दीक्षित की हत्या कर दी तथा दुकान बन्द करके चले गये थे, रात्रि हो जाने पर अभियुक्तगण द्वारा मृतक की मोटरसाइकिल बहुता गांव के पास एक कुँए में डाल दी गयी थी तथा मृतक के शव को वैगनार कार से ले जाकर जनपद रायबरेली के थाना बछरावां क्षेत्रान्तर्गत ग्राम देवपुरी में शारदा सहायक नहर में फेंक दिया था।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन कर व्यापार कर रहा ‘दबंग’ ग्राम विकास अधिकारी, पार्टनर से की लाखों की धोखाधड़ी, डीएम से शिकायत करने पर दे रहा जान से मारने की धमकी

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

26916
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!
00:52