
बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी के जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी जहां जनहित की समस्याओं का प्राथमिकता से निदान कर रहे हैं। वही आम जनता के प्रति भी उनका रैवैया बेहद संवेदनशील रहता है। फरियादियों की समस्या को वो न सिर्फ गंभीरता से सुनते हैं बल्कि चंद घंटों में ही उसका समाधान भी करवा देते हैं। अपनी इन्ही खूबियों के चलते डीएम शशांक त्रिपाठी बेहद कम समय में ही बाराबंकी के लोगो के दिलो पर राज करने लगे हैं।
आम जनता के लिए डीएम शशांक त्रिपाठी की संवेदनशीलता का ताज़ा नमूना हाल ही में उस समय देखने को मिला जब बेहद गरीब और दोनों आंखों से ठीक से दिखाई न पड़ने के कारण दिव्यांगता का शिकार तहसील हैदरगढ़ के ग्राम पूरे धनई मजरे व पोस्ट मंसारा निवासी 40 वर्षीय विजय कुमार पुत्र उमानाथ ने दिनांक 21 फरवरी 2025 को आंखों के ऑपरेशन के लिये मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से सहायता हेतु आवेदन करवाया। उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये। जिलाधिकारी के विशेष प्रयासों के चलते न सिर्फ 25 फरवरी को विजय कुमार के आवेदन पर अप्रूबल प्राप्त हो गया बल्कि उनकी आंखों के ऑपरेशन के लिए 28 फरवरी को ही अस्पताल के खाते में मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 01 लाख 16 हजार रुपये की धनराशि भी हस्तांतरित कर दी गई।
आपको बताते चले कि अभी हाल ही में समाधान दिवस में शिकायत मिलने के बाद डीएम शशांक त्रिपाठी ने महज़ कुछ देर में ही 6 माह से राशनकार्ड के लिए चक्कर लगा रही एक महिला का राशनकार्ड बनवाकर उसके हाथ में थमा दिया था। वही ख़राब सड़क की शिकायत मिलने पर कुछ ही घंटों में सड़क की मरम्मत और हैंडपंप खराब होने की शिकायत पर कुछ ही घंटों में उसे रिबोर करवा दिया था। अब एक बार फिर डीएम शशांक त्रिपाठी द्वारा दिव्यांग की आंखों के ऑपरेशन के लिये विशेष प्रयास करके महज चंद दिनों में तात्कालिक सहायता प्रदान करवाए जाने को लेकर दिव्यांग के परिजनों सहित जनपद के तमाम लोग उनकी कार्यशैली की भूरी-भूरि प्रशंसा कर रहे है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़ें : Banda: दिनदहाड़े युवक के अपहरण का वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप, एक्शन मोड पर आई पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार…VIDEO
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
621
















