
बाराबंकी-यूपी।
स्वाट, सर्विलांस व थाना घुंघटेर की संयुक्त पुलिस टीम के साथ बीती रात हुई मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से सर्राफा व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम देने वाला शातिर लुटेरा घायल हो गया। जबकि उसका साथी अंधेरे का फ़ायदा उठाते हुए पुलिस टीम को चकमा देकर बच निकलने में कामयाब हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाश के कब्ज़े से लूट के कुछ जेवर, मोटरसाइकिल, तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है।
मुठभेड़ के संबंध में जानकारी देते हुए बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 03.03.2025 को स्वाट, सर्विलांस तथा घुंघटेर थाने की संयुक्त पुलिस टीम ग्राम पिंडसावां में बाबागंज टिकैतगंज रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति टिकैतगंज की तरफ से आते दिखायी दिए। पुलिस टीम ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाश वाहन की गति तेज कर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाशो द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया तथा दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
एएसपी श्री सिंह ने बताया कि घायल अभियुक्त की पहचान शुभम तिवारी उर्फ शिवम तिवारी पुत्र सुशील तिवारी उर्फ सुनील तिवारी निवासी पिपरी माझा थाना कटरा बाजार जनपद गोंडा के रूप में हुई है। जिसे गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा मय एक खोखा व जिन्दा कारतूस, एक अदद स्प्लेण्डर बाइक व लूट से सम्बन्धित जेवरात बरामद किये गये। आरम्भिक जांच से ज्ञात हुआ है कि बरामद जेवरात अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 21.02.2025 को थाना घुंघटेर क्षेत्रान्तर्गत टिकरा मोड़ रामनगर के पास से आभूषण व्यापारी अंकुर सोनी पुत्र विजय सोनी निवासी टिकैतगंज थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी से तमंचे के बल पर लूटे गये थे, जिस सम्बन्ध में थाना घुंघटेर पर मु0अ0सं0 63/2025 धारा 309(4)बीएनएस पंजीकृत है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
571
















