बाराबंकी-यूपी।
सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 का उल्लंघन करते हुए बाराबंकी के पूरेडलई ब्लाक में ग्राम विकास अधिकारी (पंचायत सचिव) के पद पर तैनात एक सरकारी कर्मचारी न सिर्फ ढाबे का व्यापार कर रहा है बल्कि अपने पार्टनर से लाखों की धोखाधड़ी भी कर डाली है। पीड़ित पार्टनर द्वारा जिलाधिकारी से मामले की शिकायत के बाद अब दबंग ग्राम विकास अधिकारी उसे तरह तरह से परेशान करते हुए शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा है और ऐसा न करने पर जान की मारने की धमकी दे रहा है। जिसके चलते शिकायतकर्ता और उसका परिवार काफी भयभीत है।
शिकायतकर्ता अब्दुल्ला ने बताया कि उन्होंने किराए पर ज़मीन लेकर रामनगर इलाक़े के गणेशपुर में एक ढाबा खोला था। ढ़ाबे के संचालन में परेशानी आने पर उन्होंने 25 जुलाई 2023 को उक्त ढाबे को आनन्द सिंह उर्फ लकी सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी अमर सिंह पुरवा, रामनगर जोकि वर्तमान में पूरेडलई ब्लाक में ग्राम विकास अधिकारी (पंचायत सचिव) के पद पर नियुक्त है व विष्णु शुक्ला पुत्र शिवसागर शुक्ला निवासी गणेशपुर को 15 हज़ार रुपए प्रतिमाह किराए के अग्रीमेंट पर दे दिया था। अब्दुल्ला ने बताया कि उक्त अग्रीमेंट पर पंचायत सचिव आनन्द सिंह के हस्ताक्षर व फ़ोटो भी मौजूद हैं।
अब्दुल्ला का आरोप है कि विपक्षी आनंद सिंह व विष्णु शुक्ला ने समझौते की शर्तों के मुताबिक उन्हें किराया नही दिया तो 16 अक्टूबर 2024 को उन्होंने तत्कालीन जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद विष्णु शुक्ला ने तो अपने हिस्से का बकाया दे दिया लेकिन आनंद सिंह ने अपने सहयोगी समर सिंह उर्फ प्रद्युम्न यादव के नाम से 26 अक्टूबर, 2024 को एक हलफनामा तैयार करवाया जिसमे दो महीने के भीतर अब्दुल्ला को 3 लाख रुपए लौटाने की सहमति व्यक्त की गई। लेकिन दो महीने की अवधि बीत जाने के बाद भी न तो समर सिंह और न ही आनंद सिंह ने अब्दुल्ला को उनका पैसा वापस किया। जिसको लेकर रामनगर थाने में समर सिंह उर्फ प्रद्युम्न यादव के खिलाफ़ दिनांक 17/01/25 को बीएनएस धारा 316(2)-352(2) के तहत केस भी दर्ज किया गया है।
पीड़ित अब्दुल्ला ने बताया कि इसके बाद उन्होंने वर्तमान जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी को पत्र देकर पंचायत सचिव आनंद सिंह से बकाया धनराशि दिलाने व उत्पीड़न में शामिल लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की। जिसपर जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्राधिकारी रामनगर को प्रकरण की जांच सौंपी गई। अब्दुल्ला का आरोप है कि सीओ कार्यालय से बयान के लिए बुलाए जाने पर पंचायत सचिव आनन्द सचिव वहा नही जा रहे हैं, अलबत्ता शिकायत वापस लेने के लिए आनंद सिंह और उसके साथी अब्दुल्ला को धमका रहे हैं और तरह तरह से परेशान कर रहे हैं। जिसके चलते शिकायतकर्ता अब्दुल्ला और उनका परिवार काफी भयभीत है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़ें : Banda: दिनदहाड़े युवक के अपहरण का वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप, एक्शन मोड पर आई पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार…VIDEO

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,494