Barabanki:  फर्ज़ी निकली डायग्नोस्टिक सेंटर के कर्मचारी से लूट की घटना, बयान से पलटा वादी, पुलिस को दिया माफीनामा


मसौली-बाराबंकी।
मालिक से 50 हज़ार एडवांस लेकर अपने चचेरे भाई के साथ बाइक से घर लौट रहे डायग्नोस्टिक सेंटर के कर्मचारी के साथ हुई लूट की सूचना से हड़कंप मच गया। पुलिस की प्राथमिक जांच में ही लूट की घटना फर्ज़ी पाई गई। जिसके बाद फर्ज़ी तहरीर देकर मसौली पुलिस की किरकिरी कराने वाले व्यक्ति ने 24 घंटे के अंदर ही अपने बयान से मुकरते हुए पुलिस को माफ़ीनामा दिया है।

दुल्हन वही जो पिया मन भाए और डीएम वही जो जनता के काम आए…आंखों के ऑपरेशन लिये इस ज़िले के डीएम ने ग़रीब दिव्यांग को दिलाई 1.16 लाख की त्वरित सहायता

बताते चले कि मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम पहलीपार निवासी उमेश वर्मा पुत्र रामचंद्र ने शनिवार को थाना मसौली मे तहरीर देते हुए बताया कि शुक्रवार को अपने मालिक डॉक्टर गिरीश से 50 हज़ार रुपए लेकर देर रात्रि हम अपने चचेरे भाई राकेश वर्मा के साथ बाराबंकी से घर लौट रहे थे। गांव से थोड़ी दूर पहले सड़क पर काटे बिछाकर नकाबपोश बदमाशों ने बाइक रोक ली और मारपीट कर मालिक से एडवांस मे लिये गये 50 हजार रुपये छीनकर फरार हो गये।

Banda: दिनदहाड़े युवक के अपहरण का वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप, एक्शन मोड पर आई पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार…VIDEO

लूट की घटना की तहरीर मिलते ही मसौली थाना प्रभारी निरीक्षक यशकान्त सिंह अपनी टीम के साथ जांच मे जुट गए। उमेश वर्मा द्वारा बताया गया था कि 50 हजार रुपये अपने मालिक डॉक्टर गिरीश से एडवांस मे लिये गये है। लेकिन पुलिस ने जब डा0 गिरीश चंद्र से बात की तो उन्होंने एडवांस देने की बात का खंडन कर दिया। इसी बींच खुद को फंसता देख वादी उमेश वर्मा थाने पहुंचा और प्रभारी निरीक्षक को माफीनामा देते हुए बताया कि किसी के बहकावे मे आकर फर्ज़ी लूट की तहरीर दिया था। मेरे साथ किसी भी तरह की घटना नही हुई है।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: ख़बर का असर… दबोचे गए 4 शिकारी कुत्ते, दहशत का पर्याय बने अन्य कुत्तों को पकड़ने का अभियान भी हुआ तेज़

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!