
बाराबंकी-यूपी।
जनसरोकार की पत्रकारिता करने वाले बाराबंकी एक्सप्रेस की ख़बर का एक फिर दमदार असर हुआ है। शुक्रवार को ‘अधिकारियों ने हवा में उड़ा दिए डीएम के आदेश’ टाइटल से ख़बर चलने के बाद हरकत में आए जिम्मेदारो ने शनिवार को दहशत का पर्याय बने चार शिकारी कुत्तो को पकड़कर क्वारंटाइन कर दिया है। इसके साथ ही अन्य शिकारी कुत्तो को पकड़ने के अभियान में तेज़ी आ गई है। जिसके बाद दहशत के साए तले जी रहे स्थानीय लोगो ने राहत की सांस ली है।
आपको बताते चले कि विगत 22 फरवरी को बाराबंकी के जहांगीराबाद थाना अंतर्गत ब्रांच नहर के किनारे स्थित हजरतपुर मजरे दरहरा गांव में 6 वर्षीय बालिका महक की कुत्तों द्वारा जख्मी किए जाने के बाद मौत हो गयी थी। 22 फरवरी को ही दरहरा गांव की 6 साल की बालिका रफत जहाँ व 24 फरवरी को दरहरा के ही 12 साल के आतिफ को भी शिकारी कुत्तो ने हमलाकर बुरी तरह नोच डाला था। इन घटनाओं का संज्ञान लेते हुए ज़िले के तेजतर्रार व संवेदनशील जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने मंगलवार 25 फरवरी को त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकारी कुत्तो को पकड़ने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे।
डीएम के आदेशो के बावजूद अपनी आदत से मजबूर अधिकारियों ने 28 फरवरी तक कुत्तो को पकड़ने का अभियान नही शुरू किया जिसका नतीजा यह हुआ कि आज़ाद घूम रहे शिकारी कुत्तो ने 28 फरवरी को हजरतपुर गांव के 12 वर्षीय उत्कर्ष को अपना शिकार बनाकर बुरी तरह नोच डाला। अपनी जिम्मेदारी समझते हुए शुक्रवार को ही बाराबंकी एक्सप्रेस ने इस मामले को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था।
शुक्रवार को ख़बर प्रकाशित होने के बाद डीएम के आदेशों की नाफरमानी करने वाले अधिकारियों की गफ़लती नींद टूटी और शनिवार को प्रभागीय वनाधिकारी के नेतृत्व में वन रेंज बाराबंकी की संयुक्त टीम ने डाक्टरों को मौजूदगी में चार शिकारी कुत्तों की पहचान करके पकड़ लिया। इन कुत्तों को क्वारनटाइन में रखकर उचित देखभाल की जा रही है। रेस्क्यू टीम द्वारा अन्य शिकारी कुत्तों को पकड़ने के अभियान में तेज़ी लाते हुए बचाव के लिये लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
452
















