बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी ज़िले की कोतवाली नगर के मोहल्ला जीतनगर में शमशान घाट की भूमि पर कराए जा रहें अवैध निर्माण को लेकर नागरिकों ने जमकर हंगामा काटा। वहां पर काम कर रहे मजदूर नागरिकों का गुस्सा देखकर भाग खड़े हुए। अवैध क़ब्जे के प्रयास से नाराज़ स्थानीय नागरिकों ने जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी को पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली नगर क्षेत्र के नगर पंचायत बंकी में स्थित मोहल्ला जीतनगर के शमशान घाट में पिछले कई दिनों से अवैध निर्माण का कार्य चल रहा था। बीती 26 फरवरी को मोहल्ले के एक व्यक्ति का निधन होने पर जब मोहल्ले के लोग उसका अन्तिम संस्कार करने शमशान घाट पहुंचे तो वहां पर उन्होने अवैध निर्माण होता हुआ देखा। नागरिकों ने उस समय तो कुछ नही कहा लेकिन गुरुवार सुबह ही सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग अवैध निर्माण स्थल पर पहुंच गये और हंगामा काटना शुरु कर दिया। लोगो के आक्रोश को देखते हुए वहां पर काम कर रहे मजदूर मौके से भाग खड़े हुए।
अधिवक्ता रोहित सिंह, आलोक कुमार तिवारी, रामतीरथ यादव, कृष्ण कांत मिश्रा सहित सैकड़ो लोगो ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर अवैध निर्माण कराने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है। नागरिको का कहना था कि अवैध निर्माण कौन करवा रहा है इसकी जानकारी भी हम लोगों को नही है। इससे कुछ समय पूर्व भी एक व्यक्ति ने शमशानघाट की भूमि पर अवैध निर्माण करके कब्जे का प्रयास किया था, जिस पर तत्कालीन एसडीएम ने अवैध निर्माण पर रोक लगा दी थी। कुल मिलाकर यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा कि शमशान घाट की भूमि पर कौन व्यक्ति अवैध निर्माण करवा रहा है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: पत्नी को तीन तलाक़ और जान से मारने की धमकी देना पड़ा भारी, पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ दर्ज की FIR

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
3,327