बाराबंकी-यूपी।
अदालत में चल रहे मुकदमें वापस लेने का दबाव बनाने के लिए मायके में रह रही पत्नी के साथ गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देकर तीन तलाक़ देना एक दहेज लोभी पति को भारी पड़ गया। पीड़ित पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति और उसके दोस्त के ख़िलाफ़ बीएनएस की विभिन्न धाराओं समेत तीन तलाक़ कानून की धारा 3 व 4 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
बाराबंकी ज़िले की नगर कोतवाली इलाक़े के पीरबटावन मोहल्ला निवासी पीड़िता ने बताया कि अक्टूबर 2018 में उसका विवाह मो० असलम पुत्र मो0 इस्लाम निवासी रायल कैटरर्स, लौता बाग, नबीगंज रोड, निकट पल्हरी चौराहा, थाना कोतवाली नगर, से हुआ था। शादी के कुछ माह बाद ही दहेज की मांग को लेकर पति असलम ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मांग पूरी न होने पर पति असलम ने उसे बुरी तरह मारा पीटा, जिससे पेट मे पल रहे 7 माह के भ्रूण की मौत हो गयी। जिसे लेकर नगर कोतवाली में पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जो 5 साल से न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़िता के मुताबिक इस घटना के बाद से वो अपने पिता के घर रह रही है।
Barabanki: तीन-तीन बैंकों की आंखों में धूल झोंक शातिर शख्स ने कर दिया लाखों का घपला, मुकदमा दर्ज
पीड़िता ने बताया कि भ्रूण हत्या के मुकदमे के अतिरिक्त दहेज उत्पीड़न व फैमिली कोर्ट में गुजारे भत्ते का मुकदमा भी 5 साल से चल रहा है। इसी खुन्नस के चलते अक्टूबर 2024 में पति असलम व घोसियाना मोहल्ले में रहने वाला उसका दोस्त गुड्डू पुत्र भग्गन आधी रात को उसके घर के बाहर प्रार्थिनी का नाम लेकर मां बहन की गालियां व जान माल की धमकी देने लगा। दिनांक 16-10-2024 को समय रात्रि लगभग 1:15 बजे पति मो0 असलम अपने दोस्त गुड्डू के साथ घर के बाहर आकर गन्दी गन्दी गालियां बकने लगा प्रार्थिनी के मना करने पर उसने प्रार्थिनी को तीन बार तलाक दे दिया और जान से मारने की धमकियां देता हुआ वहां से चला गया। इसके कुछ देर बाद दोनों फिर से उसके घर के बाहर आए और गाली गलौच करने लगे। उपरोक्त घटना घर के CCTV में सुरक्षित है।
पीड़िता ने बताया कि उसने तुरंत 112 नम्बर पर काल किया और पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद दिन के समय नगर कोतवाली में तहरीर भी दी लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया। जिसके बाद पीड़िता ने उच्चाधिकारियों को भी प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। इसके बाद पीड़िता ने क्षेत्राधिकारी नगर को पुनः प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई। जिसके बाद सीओ के आदेश पर आरोपी पति मोहम्मद असलम व उसके दोस्त गुड्डू के ख़िलाफ़ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,299